Toolkit : पूर्व CM रमन सिंह सहित BJP के कई दिग्गज नेता गिरफ्तारी देने थाने पहुंचे

Toolkit : पूर्व CM रमन सिंह सहित BJP के कई दिग्गज नेता गिरफ्तारी देने थाने पहुंचे

Toolkit, Many BJP leaders including former CM Raman Singh reached the police station to arrest,

Toolkit

Toolkit : राज्य सरकार के खिलाफ झूठे मुकदमा दर्ज करा गुण्डागर्दी करने का आरोप लगाकर किया प्रदर्शन

रायपुर। Toolkit : टूलकिट (गुप्त दस्तावेज) के मामले में भाजपा नेताओं के खिलाफ मुकदमे करने वाली कांग्रेस सरकार के खिलाफ आज भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व विधायक राजेश मूणत, गौरीशंकर अग्रवाल, श्रीचंद सुंदरानी आदि नेताओ ने राजधानी रायपुर के सिविल लाईन थाने के सामने धरना-प्रदर्शन किया और गिरफ्तारी देने थाने पहुंचे। इस दौरान सभी भाजपा नेताओ ने मास्क तो पहना रहा लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नहीं दिखे।

टूलकिट (Toolkit) के मामले में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. रमन सिंह और राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री पात्रा के खिलाफ सिविल लाईन थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस एफआईआर के बाद पुलिस ने दोनों नेताओ को अपना बयान देने के लिए नोटिस भी भेजा है। भाजपा नेताओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के बाद से प्रदेश की राजनीति में नया उबाल देखा जा रहा है।

एक ओर जहां कोरोना की महामारी से प्रदेश जूझ रहा है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस और भाजपा के बीच टूलकिट का मामला जोर पकडऩे से यहां की सियासत भी गरमाई हुई है। प्रदेश भाजपा नेताओ ने इस मामले में आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के कहने पर कांग्रेसियों द्वारा उनके खिलाफ झूठे मुकदमे थाने में दर्ज कराये जा रहे है।

भाजपा नेताओ का यह भी कहना है कि भाजपा और पदाधिकारियों की छवि खराब (Toolkit) करने के लिए कांग्रेस षडय़ंत्र कर रही है। इस मामले को लेकर भाजपा ने दो दिन पूर्व प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में पदाधिकारियों द्वारा थाने में धरना-प्रदर्शन कर गिरफ्तारी देने का प्रयास किया था, वहीं आज प्रदेश के सभी थानों में पदाधिकारियों के नेतृत्व में कार्यकर्ता भी गिरफ्तारी देने थाने पहुंच रहे है।

कड़ी आज राजधानी रायपुर में पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व विधायक राजेश मूणत, गौरीशंकर अग्रवाल, श्रीचंद सुंदरानी आदि नेताओ ने राजधानी रायपुर के सिविल लाईन थाने के सामने धरना-प्रदर्शन करने के बाद गिरफ्तारी देने थाने पहुंचे। इस दौरान सभी भाजपा नेताओ ने कोविड-19 को लेकर जारी गाईड लाइन का पालन करते हुए मास्क तो पहने रहे लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नहीं दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *