Toolkit : टूलकिट मामले में संबित पात्रा का आज भी दर्ज नहीं हो पाया बयान..
–Toolkit : संबीत पात्रा के वकील ने एक सप्ताह का समय मांगा था, लेकिन पुलिस आज बयान लेने की तैयारी में थी
रायपुर। Toolkit : भाजपा और कांग्रेस के बीच घमासान मचाने वाला टूलकिट मामले में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने आज सिविल लाईन थाना पुलिस में बयान दर्ज नहीं कराया। संबित पात्रा के वकील ने पूर्व में पुलिस को भेजे पत्र का हवाला देते हुए कहा कि बयान दर्ज कराने के लिए संबित पात्रा ने एक सप्ताह का समय मांगा था लेकिन पुलिस तीन दिन में ही संबित पात्रा का बयान लेने की तैयारी में थी।
टूलकिट (Toolkit) मामले में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सिविल लाईन थाना में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर होने के बाद दोनों पार्टी में टूलकिट को लेकर घमासान मचा हुआ है।
इस मामले में डा. रमन सिंह ने पुलिस द्वारा बयान देने को लेकर भेजे नोटिस का जवाब दे दिया है, वहीं संबित पात्रा की ओर से उनके वकील ने बयान देने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा था। पुलिस ने संबीत पात्रा को 23 तारीख को नोटिस भेजा था जिसमें कहा गया था कि वे स्वयं थाने में उपस्थित होकर या विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बयान दर्ज करा सकते है।
नोटिस मिलने के दिन ही श्री पात्रा के वकील ने बयान देने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा था, लेकिन पुलिस चाहती है कि इस मामले में जल्द से जल्द संबीत पात्रा का भी बयान ले लिया जाए। इसलिए पुलिस आज श्री पात्रा का बयान लेने की तैयारी में थी, लेकिन इस बीच श्री पात्रा के वकील का एक और मैसेज पुलिस को भेजा है।
जिसमें उन्होंने इस बात पर पुलिस का ध्यानाकर्षित कराया है कि उनके द्वारा एक सप्ताह का समय मांगा है क्योंकि एक सप्ताह तक संबीता पात्रा व्यस्त है। इस मैसेज के बाद यह स्पष्ट हो गया कि संबीत पात्रा आज बयान दर्ज नहीं करायेंगे।