Tokyo Olympics : पहलवान बजरंग पुनिया ने जीता कांस्य, सेमीफाइनल में 8-0 की एकतरफा जीत

Tokyo Olympics : पहलवान बजरंग पुनिया ने जीता कांस्य, सेमीफाइनल में 8-0 की एकतरफा जीत

Tokyo Olympics, Wrestler Bajrang Punia wins bronze, 8-0 unilateral win in semi-finals,

Wrestler Bajrang Punia wins bronze

टोक्यो। Tokyo Olympics : भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने कांस्य पदक जीता। उन्होंने सेमीफाइनल में 8-0 की एकतरफा जीत के साथ पदक जीता। बजरंग कजाकिस्तान के नियाजबेकोव से लड़ रहे थे। पहलवान बजरंग को पहला अंक तब मिला जब कजाकिस्तान के पहलवान ने रक्षात्मक शुरुआत की।

पहले दौर के बाद बजरंग 2-0 से आगे चल रहे थे। दूसरे दौर में भी बजरंग ने दो और अंक लेकर नियाजबेकोव पर 4 अंक की बढ़त बना ली। बजरंग ने इस बढ़त को बरकरार रखते हुए कांस्य पदक जीता।

बजरंगी की यात्रा

65 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक के प्रबल दावेदार बजरंग पुनिया को इससे पहले अजरबैजान के हाजी अलीयेव ने 12-5 से हराया था। उस मैच में बजरंग ने आखिरी कुछ सेकेंड में ही बाजी मार ली थी। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *