आज का बेबाक : सायकल वाले भैया का कहना है कि ईडी जैसे विभाग को खत्म कर देना चाहिए

akhilesh yadav
ED should be abolished: सायकल वाले भैया अखिलेश यादव का कहना है कि ईडी जैसे विभाग को खत्म कर देना चाहिए। उनका कहना है कि कांग्रेस ने ईडी बनाई थी और अब उसे ही ईडी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इसलिए ईडी को खत्म कर देना चाहिए। वैसे उनका कहना सही भी है। ईडी की कार्यवाही का कोई नतीजा नहीं निकल रहा है। भ्रष्टाचार के आरोपी नेताओं से बस पूछताछ होती है। ऐसे आरोपी कुछ ही समय में जमानत पर छूट भी जाते हैं। जब किसी भ्रष्टाचारी को सजा नहीं होती तो फिर ईडी आखिर किस काम की है?