छत्तीसगढ़ सहित देश के छह राज्यों का है आज स्थापना दिवस, पीएम मोदी ने.. |

छत्तीसगढ़ सहित देश के छह राज्यों का है आज स्थापना दिवस, पीएम मोदी ने..

Today is the foundation day, of six states of the country, including Chhattisgarh, PM Modi,

chhattisgarh sthapna diwas

नई दिल्ली। chhattisgarh sthapna diwas: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ , हरियाणा , आन्ध्र प्रदेश, कर्नाटक और केरल के लोगों को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर बधाई दी है। श्री मोदी ने इन राज्यों के लोगों के नाम अलग अलग ट्विट कर उन्हें बधाई दी।

उन्होंने कहा, मध्य प्रदेश के निवासियों को राज्य के स्थापना दिवस की बहुत-बहुत बधाई। मध्य प्रदेश अनेक महत्वपूर्ण क्षेत्रों में शानदार प्रगति कर रहा है और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में जबरदस्त योगदान दे रहा है।

एक अन्य ट्विट में उन्होंने कहा , छत्तीसगढ़ (chhattisgarh sthapna diwas) के लोगों को राज्य के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि प्राचीन काल से विभिन्न संस्कृतियों का केंद्र रहा यह प्रदेश उन्नति और समृद्धि की राह पर आगे बढ़ता रहे।”

Nav Pradesh | कृषि क़ानून को लेकर सीएम भूपेश बघेल का विधानसभा में ज़ोरदार भाषण

https://www.youtube.com/watch?v=93jpoOv1lTY&t=12s
navpradesh tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *