प्रोजेक्ट्स को गति देने रेलवे जीएम सीएम साय से मिलकर बताई बेहतर यात्री सेवा की योजनाएं

प्रोजेक्ट्स को गति देने रेलवे जीएम सीएम साय से मिलकर बताई बेहतर यात्री सेवा की योजनाएं

Raipur Railway General Manager Neenu Itiyara met and discussed with Chief Minister Vishnudev

Raipur Railway General Manager Neenu Itiyara met and discussed with Chief Minister Vishnudev

  • रेलवे की महाप्रबंधक नीनु इटियेरा ने सीएम को बेहतर यात्री सेवा और प्रदेश के विकास के लिए बेहतर रेल सुविधा व रेल सेफ्टी के लिए रोड अंडर ब्रिज एवं ओवर ब्रिज के कार्यों की जानकारी दी

बिलासपुर/नवप्रदेश। Raipur South East Central Railway Railway General Manager Neenu Itiera meeting and discussion with Chief Minister Vishnudev: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महाप्रबंधक नीनु इटियेरा ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने क्षेत्र में चल रहे रेलवे के विकासात्मक एवं इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यों पर सीएम साय से चर्चा की।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक नीनु इटियेरा ने सीएम साय से मुलाकात के दौरान चल रहे (Raipur South East Central Railway Railway General Manager Neenu Itiera meeting and discussion with Chief Minister Vishnudev) रेलवे के विकासात्मक एवं इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यों की जानकारी दी। कहा कि बेहतर यात्री सेवा और प्रदेश के विकास के लिए बेहतर रेल सुविधा एवं रोड व रेल सेफ्टी से संबंधित रोड अंडर ब्रिज एवं रोड ओवर ब्रिज के कार्यों में राज्य शासन से अनेक रेल परियोजनाओं पर समन्वय की आवश्यकता है।

ज्यादा लदान देश की प्रगति में सहायक

महाप्रबंधक इटियेरा ने आगे कहा कि बेहतर यात्री सुविधा, (Raipur South East Central Railway Railway General Manager Neenu Itiera meeting and discussion with Chief Minister Vishnudev) यात्री ट्रेनों का बेहतर परिचालन, छत्तीसगढ़ के उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए रेल सुविधा, प्रदेश के व्यापार को प्रगति देने के लिए कोयला, फूड ग्रेन, आयरन ओर एवं सीमेंट का ज्यादा से ज्यादा लदान कर देश की प्रगति में सहायक बनना। राज्य शासन के साथ पूर्व में हुई बैठकों में लिए गए निर्णय एवं राज्य शासन के समन्वय से होने वाले कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण किए जाने से रेलवे के विकासात्मक कार्यों में गति लाने के लिए चर्चा की गई। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार, मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार भी उपस्थित रहे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *