आज का बेबाक : अभी तक बाबा नारायण साकार हरि मिस्टर इंडिया

आज का बेबाक : अभी तक बाबा नारायण साकार हरि मिस्टर इंडिया

Till now Baba Narayan is Sakar Hari Mr. India

Baba Narayan is Sakar Hari Mr


Baba Narayan is Sakar Hari Mr. India: हाथरस के हृदय विदारक हादसे के एक हफ्ते बाद भी कथित बाबा नारायण साकार हरि मिस्टर इंडिया बना हुआ है। पुलिस प्रशासन को उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा है।

इसे बाबा का चमत्कार ही कहा जाएगा। उक्त बाबा का अभी तक एफआईआर में नाम नहीं आया है। यह भी बाबा की चमत्कारी शक्ति का परिचायक है।

सबसे बड़ा चमत्कार तो बाबा का यह है कि उनके खिलाफ न तो योगी सरकार कार्रवाई की हिम्मत कर रही है और न ही कांग्रेस व सपा सहित अन्य विपक्षी पार्टी ऐसी मांग उठा रही हैं। जाहिर है ऐसे चमत्कारी बाबा (Baba Narayan is Sakar Hari Mr. India) को अंध भक्त नमस्कार ही करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *