Tikarapar Police Station In-Charge Line Attached : SSP संतोष सिंह ने किया "कॉप ऑफ द मंथ" को लाइन अटैच

Tikarapar Police Station In-Charge Line Attached : SSP संतोष सिंह ने किया “कॉप ऑफ द मंथ” को लाइन अटैच

TI DURGESH

TI DURGESH

एसएसपी ने किया था टिकारापार थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे को सम्मानित, आदेश जारी, मनोज साहू को बनाया प्रभारी

रायपुर/नवप्रदेश। Tikarapar Police Station In-Charge Line Attached : बीते दिनों SSP संतोष सिंह के हाथों TI दुर्गेश रावटे को “कॉप ऑफ द मंथ सम्मान मिला था। कॉप ऑफ द मंथ से नवाज़े जाने के बाद आज मिल रही गंभीर शिकायतों के आधार पर गुरुवार को उन्हें लाइन हाजिर करने का आदेश जारी कर दिया।

हालांकि SSP दफ्तर या उच्चाधिकारियों ने सम्मान के बाद सजा की वजह स्पष्ट नहीं की है। निरीक्षक मनोज साहू को टिकरापारा थाने का नया टीआई नियुक्त करते हुए इलाके में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की हिदायत देते हुए नियुक्त किया गया है।

रायपुर के टिकरापारा थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे को SSP संतोष सिंह ने लाइन अटैच कर दिया गया है। मनोज साहू को टिकरापारा थाने का नया टीआई बनाया गया है। निरीक्षक दुर्गेश रावटे के खिलाफ कई शिकायतें मिली थी। जिसके के बाद कार्रवाई की गई है।

दरअसल, 8 जून को अंतरराज्यीय बस स्टैंड में टिकरापारा थाने के चार कॉन्स्टेबल ने एक सिख युवक की पगड़ी गिराकर उसका बाल खींचकर मारपीट की थी। इस मामले में बदसलूकी को देखकर सिख समाज ने इसकी निंदा करते करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और गृह मंत्री से शिकायत की थी। इस मामले में 4 आरक्षकों को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। वहीं, गुरुवार की शाम SSP ने आदेश जारी कर टीआई दुर्गेश रावटे को लाइन अटैच कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *