Tiger Attack : सूरजपुर में बाघ का आतंक, 3 युवकों के ऊपर किया हमला, 2 की मौत, 1 घायल
सूरजपुर, नवप्रदेश। उत्तरी छत्तीसगढ़ में बाघ का मूवमेंट लगातार जारी है। इस दौरान मवेशियों का शिकार बनाए जाने की खबर अक्सर ही आते रही है। इन सबके बीच अब सूरजपुर में बाघ ने 3 लोगों पर हमला कर दिया (Tiger Attack) है।
जिसमें कि 2 की मौत हो गई है, वहीं 1 अन्य घायल है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
घटना ओड़गी ब्लॉक के कालामांजन गांव की है। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह समय लाल (32 वर्ष), रायसिंह (30 वर्ष) और कैलाश सिंह (35 वर्ष) लकड़ी बिनने के लिए जंगल गए हुए थे। इसी दौरान अचानक बाघ ने उनके ऊपर हमला कर (Tiger Attack) दिया। मौके पर ही समय लाल की मौत हो गई।
वहीं गंभीर रुप से घायल हुए कैलाश और रायसिंह को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज के दौरान एक और युवक ने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग का अमला मौके पर (Tiger Attack) पहुंचा। वन विभाग ने अलर्ट जारी कर ग्रामीणों को जंगल की ओर नहीं जाने की सलाह दी है।