कांग्रेस सरकार के तीन साल पुरे, दूधाधारी मठ पहुंचे CM भूपेश, प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए की कामना

कांग्रेस सरकार के तीन साल पुरे, दूधाधारी मठ पहुंचे CM भूपेश, प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए की कामना

Three years of Congress government completed, CM Bhupesh reached Dudhadhari Math, wishing for the happiness and prosperity of the people of the state

CG 3 Years

रायपुर/नवप्रदेश। CG 3 Years : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के आज तीन साल पूरे हो गए हैं। 17 दिसंबर 2018 को, भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला, जिसे 36 महीने हो चुके हैं।

तीन साल सफलतम तरीके से पुरे होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को राजधानी रायपुर स्थित दूधाधारी मठ पहुंचे और यहां पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।

मुख्यमंत्री मठ में स्थित ने राम पांचाल मंदिर पहुंचकर (CG 3 Years) पूजा अर्चना की। मंदिर में भगवान राम अपने तीनो भाइयों एवं माता सीता के साथ विराजमान हैं। मुख्यमंत्री बघेल गौ पूजन में भी शामिल हुए। उन्होंने गौ माता को माला पहना कर चारा खिलाया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत डॉ.रामसुन्दर दास, कोटमीसोनार महामंडलेश्वर सर्वेश्वर दास, रतनपुर महामंडलेश्वर दिव्यकान्त दास एवं मठ के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Three years of Congress government completed, CM Bhupesh reached Dudhadhari Math, wishing for the happiness and prosperity of the people of the state
CG 3 Years

महंत राम सुन्दर दास ने मुख्यमंत्री बघेल को शिवरीनारायण मंदिर से लाये गए कृष्णवट भेंट किया। ऐसी मान्यता है कि भगवान श्रीराम ने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान इसी वट वृक्ष के पत्तों से बने दोने में माता शबरी द्वारा भेंट किये गए बेर खाये थे।

CM भूपेश ने इस दौरान मीडिया से चर्चा में कहा कि कांग्रेस शासन काल के आज 3 साल (CG 3 Years) पूरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों की मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने वही कदम उठाया है जो सबसे ज्यादा श्रेयस्कर है। यही कारण है कि प्रदेश की जनता खुशहाल है और विकास की बयार लगातार दिखाई दे रही है। भाजपा के आरोप पर CM ने कहा कि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है यही कारण है कि भाजपा लगातार अनर्गल आरोप लगा रही है। सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ को लगातार भारत सरकार पुरस्कार दे रही है। स्वच्छता में हैट्रिक के साथ अन्य कई पुरस्कार से छत्तीसगढ़ को नवाजा गया है। उसके बावजूद भी केंद्र और भाजपा के द्वारा राज्य सरकार पर आरोप लगा रही है जो समझ से परे है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed