रविवि में शुरु हुआ त्रिवर्षीय जेमोलॉजिकल पाठ्यक्रम
![Effect of Covid on college examination, first and third semester examinations will be held online](https://navpradesh.com/wp-content/uploads/2021/08/Gemological-Course.jpg)
Online Exam
Gemological Course : रायपुर सराफा एसोसिएशन की मांग हुई पूरी
रायपुर/नवप्रदेश। Gemological Course : पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में जेम्स एंड ज्वेलरी पर 3 वर्षीय जेमोलॉजिकल पाठ्यक्रम आगामी शिक्षा सत्र से शुरु होगा गया है जहां प्रथम वर्ष में डिप्लोमा, द्वितीय वर्ष में एडवांस डिप्लोमा और तीसरे वर्ष में बी. वीओसी डिग्री प्रदान किया जाएगा। इस दौरान छात्रों को कटिंग, पॉलिसिंग, ज्वेलरी डिजाइनिंग और जेम्स एंड ज्वेलरी इंडस्ट्री के बारे में बारीकी से जानकारी दी जाएगी।
रविवि में पाठ्क्रम शुरु अलग-अलग वर्षों होने की रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू इसके लिए काफी लंबे समय से संघर्ष कर रहे और आज एसोसिएशन की मांग पूरी हो गई। रविवि में इस पाठ्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री ने 50 लाख का फंड अलग से जारी किया है।
रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि रविवि ने जेम्स एंड ज्वेलरी पर 3 वर्षीय जेमोलॉजिकल पाठ्यक्रम (Gemological Course) आज अपनी वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसमें बताया गया है कि प्रथम वर्ष में दो सेमेस्टर होंगे जिसमें छात्रों को जेम कटिंग और पॉलिसिंग के बारे में पढ़ाया जाएगा। द्वितीय वर्ष में एडवांस डिप्लोमा के तहत 4 सेमेस्टर होंगे जहां जेम कटिंग और पॉलिसिंग के अलावा ज्वेलरी डिजाइन के बारे में जानकारी दी जाएगी और अंतिम वर्ष यानी तृतीय वर्ष में बी. वीओसी डिग्री के तहत 6 सेमेस्टर होंगे जहां छात्रों को जेम्स एंड ज्वेलरी इंडस्टी और प्रोफेशनल की जानकारी दी जाएगी। इस पाठ्यक्रम में 10+2 के छात्र एडमिशन ले सकते हैं।
जेमोलॉजिकल पाठ्यक्रम में एक घंटा छात्रों को पढ़ाया जाएगा जिसमें लेक्चर दिया जाएगा, दो घंटा हर हफ्ते प्रेक्टिकल और फिल्ड वर्क पर ले जाएगा तथा 14 से 15 पीरियड 60 मिनट के होंगे, जिसमें 28 से 30 घंटे का वर्कशॉप व लैब में ले जाकर पढ़ाया जाएगा। स्किल डेवलपमेंट के तहत भी छात्रों को पढ़ाया जाएगा और समय-समय पर उन्हें को ज्वेलरी दुकानों में प्रशिक्षिण के लिए भेजा जाएगा और ज्वेलरी दुकान से बुलावे पर उन्हें वहां नौकरी के लिए भी भेजा जाएगा।
स्किल डेवलपमेंट के तहत स्किल कॉमपोनेट क्रेडिट में प्रथम वर्ष में 60, द्वितीय वर्ष में 72 और तृतीय वर्ष में 108 छात्रों को लाभ दिया जाएगा। इसी तरह जनरल एजुकेशन में प्रथम वर्ष में 24, द्वितीय वर्ष में 48 और तृतीय वर्ष में 72 छात्र इसका लाभ मिलेगा।
जेम्स एंड ज्वेलरी पर त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम (Gemological Course) प्रारंभ होने से जहां स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा वहीं राज्य में उपलब्ध खनिज संपदाओं की खोज भी हो सकेगी। वहीं कटिंग और पॉलिशिंग के साथ ज्वेलरी डिजाइनिंग का छत्तीसगढ़ में हब तैयार होगा और इस तरह पूरे विश्व के मानचित्र छत्तीसगढ़ अंकित हो जाएगा।
गत दिनों रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भेंट कर जेम्स एंड ज्वेलरी के कोर्स के लिए फंड उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था जिसे तत्काल स्वीकार करते हुए राज्य सरकार की तरफ से 50 लाख का फंड उपलब्ध है।