BIG BREAKING: घर में छिपे तीन आतंकियों को जवानों ने कर दिया ढेर |

BIG BREAKING: घर में छिपे तीन आतंकियों को जवानों ने कर दिया ढेर

three terrorists, killed, house, hide, article 370, navpradesh

encounter

श्रीनगर/नवप्रदेश। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलाें के जवानों ने तीन आतंकतियों (three terrorists) को मार गिराया (killed) है। बुधवार सुबह यह मुठभेड़ हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों आतंकी एक घर (house) में छिपे (hide) थे, जिसकी सूचना मिलने पर सुरक्षा बलाें के जवानों ने उस घर को घेर लिया। आतंकियों व जवानों के बीच काफी देर तक गोलीबारी होती रही और आिखरकार जवानों तीनों दहशतगर्दों को मार गिराया। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 (article 370) हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान स्थितआतंकी संगठन बौखला गए है और वे पािकस्तानी सेना की मदद से घुसपैठ कर घाटी में दशहत फैलाने की फिराक में हैं। लेकिन सुरक्षा बलों के जवान उनके इस नापाक मंसुबोंं को लगातार विफल कर रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *