नौकरी लगाने का झांसा देकर तीन लड़कों से लाखों की ठगी, आरक्षक दंपति के खिलाफ... |

नौकरी लगाने का झांसा देकर तीन लड़कों से लाखों की ठगी, आरक्षक दंपति के खिलाफ…

Three boys cheated of lakhs on the pretext of getting jobs, case against constable couple,

job

धमतरी। cheating: धमतरी जिले के भखारा क्षेत्र में महिला आरक्षक दंपति ने तीन लड़कों को पुलिस में नौकरी लगाने का झांसा देकर 5 लाख रुपये ठगी कर लिया। मामले की रिपोर्ट भखारा थाने में दर्ज करायी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम हलचलपुर थाना भखारा धमतरी निवासी महादेव गजपाल 62 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि प्रार्थी के गांव की लड़की गौरी बंजारे एवं उसका पति जो वर्तमान में रायपुर पुलिस विभाग में आरक्षक है व उसके पति गुरुंग ने पुलिस विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर दीपक कुमार,दुलेश्वर व उपेन्द्र कुमतार को बड़े नेताओं व अधिकारियों से परिचय है कहकर 2-2 लाख रुपये की मांग किया।

जिसके बाद तीनों लड़के के परिजन दंपति की बातों में आकर 10 अक्टूबर 2018 को 3 लाख रुपये नगद व 2 लाख रुपये की चेक दिया। पीडि़त ने आरोप लगाया है कि गौरी व उसके पति गुरुंग बंजारे ने नौकरी लगाने के नाम पर उनसे 5 लाख रुपये की ठगी किया है। मामले की शिकायत पर दंपति के खिलाफ भखारा थाने में पुलिस ने धारा 420,34 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *