संपादकीय: एक और महामारी का खतरा
Threat of another pandemic: चार साल पहले पूरी दुनिया में कोरोना ने कहर ढाया था। चीन की एक प्रयोगशाला से निकले कोरोना के वायरस ने देखते ही देखते दुनिया के कई देशों को अपनी चपेट में ले लिया था जिसकी वजह से कोविड-19 की वजह से 70 लाख से अधिक लोग मारे गये थे। अब एक बार फिर एक ऐसी ही जानलेवा महामारी के फैलने की आशंका उत्पन्न हो गई है।
कोरोना के जनक चीन ने ही एचएमपीवी नामक वायरस का पता चला है जो तेजी से फैल रहा है। इससे संक्रमित लोगों के लक्षण भी कोरोना वायरस की तरह ही होते है। यह नया वायरस बच्चों के लिए ज्यादा घातक साबित हो रही है। बीमार बुजुर्ग भी इसकी चपेट में आ रहे है। इसका संक्रमण भी खांसने और छींकने से भी फैलता है।
एक खबर के मुताबिक चीन के अस्पतालों में एचएमपीवी ग्रसित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। श्मशान घाट में भी मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए तांता लगना शुरू हो गया है। लेकिन सरकार ने अभी तक इस नये वायरस के प्रकोप को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है। चीन ने 2019 में भी कोरोना वायरस को लेकर कोई जानकारी दुनिया को नहीं दी थी।
जब कोरोना ने चीन में कहर मचाना शुरू कर दिया था तब कही जाकर चीन ने इसकी जानकारी विश्व स्वास्थ्य संगठन को उपलब्ध कराई थी। लेकिन तब भी चीन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधिमंडल को अपनी उस प्रयोगशाला का निरीक्षण करने की अनुमति नहीं दी थी। जहां से कोरोना का वायरस फैला था।
अब इस नए वायरस की जानकारी भी चीन छुपा रहे है। जो चीन के साथ ही पूरी दुनिया के लिए खतरा बन सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन को चाहिए कि वह एचएमपीवी वायरस के बारे में चीन सरकार से पूरी जानकारी तलब करे और आवश्यकता अनुसार इस बारे में अन्य देशों के लिए अलर्ट जारी करे।
ताकि हर देश इस नए वायरस के अक्रमण से बचने के लिए एहतियाती कदम समय से पहले उठा सके। उम्मीद की जानी चाहिए कि कोरोना के कहर से सबक लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन इस नये वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए चीन के खिलाफ जल्द ही कड़े कदम उठाएगा।