इस बार भाजपा की राह आसान नहीं, क्या बृजमोहन अग्रवाल के ‘उत्तराधिकारी’ बनेंगे सुनील सोनी?
अब जीत के समीकरण को साधने की कोशिश में जुटी भाजपा
रायपुर/नवप्रदेश। Raipur South Assembly Seat: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट बीजेपी के सीनियर लीडर बृजमोहन अग्रवाल की परंपरागत सीट मानी जाती है. छत्तीसगढ़ में होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने इस सीट से अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने इस सीट से सुनील सोनी को टिकट दिया है। टिकट मिलने की घोषणा के बाद सुनील सोनी ने बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात की।
बता दें कि 2019 में पहली बार वे रायपुर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे। इतना ही नहीं सुनील सोनी रायपुर नगर निगम के महापौर भी रह चुके हैं। अब भाजपा इस सीट पर जीत तय करने के लिए सभी स्मीकरणों को साधने में जुटी है। इसके अंतर्गत भाजपा ने रायपुर दक्षिण के कार्यकर्ताओं के साथ पदाधिकारियों की बैठकें जारी है। इसके अलावा सुनील सोनी अब घर-घर जनसंपर्क में निकल रहे हैं।
बृजमोहन के करीब होने का मिलेगा लाभ
सुनील सोनी रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भी थे. बताते हैं कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बृजमोहन अग्रवाल को टिकट मिला था, हालांकि नाम सुनील सोनी (Raipur South Assembly Seat) का चल रहा था। टिकट नहीं मिलने के बाद भी उन्होंने बृजमोहन अग्रवाल का प्रचार किया था। इतना ही नहीं उन्होंने पार्टी लाइन के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया। ऐसे में माना जा रहा है कि अब पार्टी ने उन्हें विधायकी का टिकट दे दिया है।
जानें किसने क्या कहा
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सुनील सोनी को बधाई. दो बार के मेयर रहे हैं, संसद रहे हैं। इनके नेतृत्व में इस बार जीत मिलेगी। रायपुर की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि एक नहीं 2 विधायक मिलेंगे, एक सुनील सोनी और दूसरा मैं। भाजपा ने माना है कि सुनील सोनी (Raipur South Assembly Seat) जीत सकते हैं इसलिए उन्हें टिकट मिला है. भाजपा कार्यकर्ता अपनी बात कह सकता है, निर्णय संगठन का होता है। कांग्रेस विधानसभा में पीछे रहने वाली है. कांग्रेस तय ही नहीं कर पा रही प्रत्याशी कौन होगा। तो वहीं सुनील सोनी ने कहा कि मैं जनता को विश्वास दिलाता हूं कि बृजमोहन जी ने जो विकास के आयाम गढ़े हैं, उन्हें आगे बढ़ाना है, जो भी समस्या है उसका निराकरण करेंगे। जनता की सेवा करेंगे, ये विश्वास दिलाता हूं और भाजपा निश्चित तौर पर इस सीट से जीतेगी।
बृजमोहन से की थी मुलाकात
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार की घोषणा के बाद सुनील सोनी ने बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात की थी. सुनील सोनी बृजमोहन के करीबी भी माने जाते हैं। जानकारों का कहना है कि बृजमोहन अग्रवाल की लोकप्रियता और प्रोफाइल को देखते ही सुनील सोनी का नाम तय किया गया है।