आज का बेबाक : इसे ही कहते हैं कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे

This is what is called when the thief scolds the police officer
This is what is called when the thief scolds the police officer: इसे ही कहते हैं कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे। बंगाल सुलग रहा है और उस पर पानी डालने की जगह पेट्रोल छिड़का जा रहा है। ऐसा कौन कर रहा है और क्यों कर रहा है यह किसी से छिपा नहीं है।
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नीरो की तरह बंशी बजा रही है। ऊपर से वह इस हिंसा के लिए भाजपा और आरएसएस को जिम्मेदार ठहरा रही हैं। वे अरविंद केजरीवाल के नक्शे कदम पर चल रही है। अपनी सरकार की नाकामी का ठिकरा केन्द्र पर फोड़कर वे अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती। ये पब्लिक है सब जानती है।