आज बेबाक : इसे ही कहते हैं अपना चेहरा बदसूरत हो तो आईने पर इल्जाम लगाना

blaming the mirror if your face is ugly
Aaj Bebaak: लालू के छोटे लाल तेजस्वी को अलबर्ट पिन्टो की तरह गुस्सा आने लगा है। इस बार उन्होंने मीडिया पर जमकर अपनी भडास निकाली है। उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा है कि देश को बर्बाद करने में सबसे बड़ी भूमिका मीडिया की है जो बिका हुआ है।
उन्होंने अपने समर्थकों से कहा है कि किसी गांव में अखबार न जाने दे ताकि कोई अखबार न पढ़ सके। इसे ही कहते हैं अपना चेहरा बदसूरत हो तो आईने पर इल्जाम लगाना। खुदा न खास्ता ये सत्ता में आ गये तो ये बिहार में मीडिया पर ही प्रतिबंध लगा देंगे।