आज का बेबाक : इसे कहते हैं दिल से देश के साथ खड़ा होना

आज का बेबाक : इसे कहते हैं दिल से देश के साथ खड़ा होना

his is called standing with the country from the heart

standing with the country from the heart

Standing with the country from the heart: भारतीय सांसदों के सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडल की विदेश यात्रा की खिल्ली उड़ाने वाले नॉटी बॉय संजय राउत सहित अन्य विपक्षी नेताओं की अब बोलती बंद हो गई है। भारतीय सांसदों ने पाकिस्तान के बखिये उधेड़ कर रख दिये हैं। इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल भाजपा सांसदों से ज्यादा मुखर तो विपक्षी सांसद हैं।

शशि थरूर, सलमान खुर्शिद, असदुद्दीन ओवैसी, कनिमोझी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जिस बेबाकी से भारत का पक्ष रख रहे हैं और पाकिस्तान को बेनकाब कर रहे हैं उससे भारत को विश्व समुदाय का समर्थन मिलना तय है। इसे कहते हैं दिल से देश के साथ खड़ा होना।

You may have missed