इसे कहते हैं धमाका! इस सरकारी स्टॉक ने बनाया रिकार्ड, लोग हुए मालामाल… 32 से पहुंचा…
-49.99 रुपये इस शेयर का निचला स्तर
मुंबई। Government stock ireda: शेयर बाजार में इरेडा के शेयर में इस वक्त जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। सोमवार को कंपनी का शेयर 5 फीसदी बढ़कर 204.80 रुपये पर पहुंच गया। इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (आईआरईडीए) के शेयर महज 47 दिनों में 32 रुपये से सीधे 200 रुपये पर पहुंच गए हैं।
इरेडा के शेयर अपने आईपीओ मूल्य 32 रुपये से 6.5 गुना से अधिक बढ़कर 5 फरवरी 2024 को 204.80 रुपये के 52-सप्ताह के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। तो 49.99 रुपये इस शेयर का निचला स्तर है।
इश्यू प्राइस से 520 प्रतिशत ऊपर शेयर
इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी के आईपीओ का प्राइस बैंड 30-32 रुपए था। कंपनी का आईपीओ 21 नवंबर 2023 को खुला था और 23 नवंबर तक खुला था। 29 नवंबर 2023 को कंपनी का शेयर 50 रुपये पर लिस्ट हुआ था।
अपनी लिस्टिंग के बाद से इरेडा के शेयरों में जबरदस्त बढ़ोतरी हो रही है। इरेडा के शेयर अपने इश्यू प्राइस से 520 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुके हैं। इरेडा के सार्वजनिक निर्गम का कुल आकार 2150.21 करोड़ रुपये है।
47 में से 31 दिन शेयर में तेजी
लिस्टिंग के बाद इरेडा के शेयरों में 47 दिन तक कारोबार हुआ। 47 कारोबारी सत्रों में से 31 दिन स्टॉक में तेजी आई है। दिसंबर 2023 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार राज्य के स्वामित्व वाली कंपनी में 15 म्यूचुअल फंडों की हिस्सेदारी 2.87 प्रतिशत है। कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 75 फीसदी है।
इरेडा का आईपीओ 38.80 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ था। रिटेल निवेशकों ने कंपनी के आईपीओ को कोटा से 7.73 गुना ज्यादा सब्सक्राइब किया। साथ ही गैर-संस्थागत निवेशक श्रेणी में 24.16 गुना सब्सक्राइब हुआ। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) कोटा 104.57 गुना सब्सक्राइब हुआ।