बेबाक : इसे कहते हैं मेहनत करे मुर्गी और अंडा खाए फकीर

This is called a hen who works hard and a beggar who eats eggs
This is called a hen who works hard and a beggar who eats eggs: इसे कहते हैं मेहनत करे मुर्गी और अंडा खाए फकीर। पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार ने नशे के खिलाफ अभियान चला रखा है। मेहनत मान कर रहे हैं और इसका श्रेय अरविंद केजरीवाल लूट रहे हैं। उन्होंने लुधियाना में एक कार्यक्रम आयोजित कर नशे पर लंबा भाषण पिलाया।
नशे के सौदागरों को पंजाब छोडऩे की चेतावनी दी आखिर में उन्होंने यह कह दिया कि जब तक पंजाब के तीन करोड़ लोग नशे के खिलाफ लड़ाई में आगे नहीं आएंगे पंजाब नशामुक्त नहीं होगा। कहने का मतलब-न तो नौ मन तेल होगा न ही राधा नाचेगी।