अपने करियर का अंतिम मैच खेलेगा ये महान खिलाड़ी
कोलंबो। श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसित मलिंगा Lasith Malinga बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के पहले मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।
श्रीलंका के तेज गेंदबाज 35 वर्षीय मलिंगा Lasith Malinga ने अपने क्रिकेट करियर में 30 टेस्ट मैचों में 33.15 के औसत से 101 विकेट लिए है, वहीं वनडे क्रिकेट में 225 मैचों में 29.02 के औसत से 335 विकेट लिए। ट्वंटी मैच की बात की जाए तो मलिंगा ने 73 टी-20 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 97 विकेट लिए है।
श्रीलंका के कप्तान करूणारत्ने ने कहा कि मलिंगा Lasith Malinga की कमी को भर पाना मुश्किल होगा। हमारे लिए आने वाले महिनों में विकेट लेने वाले गेंदबाजों की पहचान करना एक बड़ी समस्या हो जाएगी। मलिंगा जैसे शुरूआती और बीच के ओवरों में विकेट लेने में सफल होते है ऐसे गेंदबाज को खोजना टीम के लिए मुश्किल होगा।
अगले वर्ष आस्ट्रेलिया में होने वाले ट्वंटी 20 विश्वकप और फिर 2023 विश्वकप को देखते हुये टीम के लिये अभी से मलिंगा Lasith Malinga के खाली स्थान को भरना चुनौती है। कप्तान ने कहा कि उनके लिये नये खिलाडिय़ों को तैयार करना भी एक चुनौती है। अगले विश्वकप को देखते हुये जरूरी है कि युवा सीनियर खिलाडिय़ों के अनुभव से सीखें।
श्रीलंका के लिये बंगलादेश के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना अहम होगा जिसका विश्वकप में प्रदर्शन उतार चढ़ाव भरा रहा था। लेकिन कई मैचों में उसने बड़े उलटफेर भी किये थे।