ये कंपनी देगी 9 बोनस शेयर; जैसे ही यह खबर आई, शेयर में जबरदस्त उछाल

ये कंपनी देगी 9 बोनस शेयर; जैसे ही यह खबर आई, शेयर में जबरदस्त उछाल

This company will give 9 bonus shares; As soon as this news came, there was a huge jump in the stock.

remedium lifecare stock

मुंबई। remedium lifecare stock: रेमेडियम लाइफकेयर लिमिटेड ने अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। पिछले 7 महीनों में ही कंपनी के शेयर ने 2800 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52-सप्ताह का निचला स्तर 136.15 रुपये है। स्टॉक इस स्तर पर 23 सितंबर 2022 को पहुंचा। ऐसे में शुक्रवार को इस शेयर की कीमत 3949 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

इसके बाद अब कंपनी के बोर्ड मेंबर्स ने बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। 23 जनवरी को हुई बैठक में कंपनी ने 9:5 के अनुपात में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। इसके लिए 29 जुलाई रिकॉर्ड डेट तय की गई है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *