कुछ समय के लिये फिल्मों से ब्रेक लेना चाहती ये अभिनेत्री

कुछ समय के लिये फिल्मों से ब्रेक लेना चाहती ये अभिनेत्री

This actress is feeling tired and will take a break from films

shraddha kapoor

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर shraddha kapoor कुछ समय के लिये फिल्मों से ब्रेक लेना चाहती है। श्रद्धा shraddha kapoor इन दिनों काफी व्यस्त हैं। श्रद्धा साहो, छिछोरे और स्ट्रीट डांसर 3डी जैसी फि ल्मों में काम कर रही हैं। श्रद्धा के लिए वर्ष 2019 काफी थकान भरा साबित हुआ है। श्रद्धा shraddha kapoor का भी ऐसा ही मानना है कि वह इस दौरान काफी थका महसूस कर रही हैं।

This actress is feeling tired and will take a break from films

श्रद्धा shraddha kapoor ने कहा, मेरा शरीर बहुत दर्द कर रहा है। यह साल मेरे लिए शारीरिक रूप से काफी तीव्र रहा। मैंने तीन फि ल्मों की शूटिंग की। इनमें से स्ट्रीट डांसर अगले साल रिलीज होगी। मुझे ऐसा लगता है कि अब मुझे कुछ समय के लिए ब्रेक ले लेना चाहिए लेकिन अब साहो का प्रमोशन शुरू हो चुका है। मैं काफी एक्साइटेड हूं और ये बड़ी बात है।

साहो मेरी पहली मल्टीलैंग्वल मूवी है। मुझे खुशी है कि मुझे इस बड़े प्रोजेक्ट में शामिल होने का मौका मिला। मुझे खुशी है कि मैं कम समय में ही दो अलग अलग फिल्मों में नजर आऊंगी।

This actress is feeling tired and will take a break from films

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *