इस अभिनेता ने कहा..."लॉकडाउन" हो या न हो, आपके रोजगार की चिंता मुझ पर छोड़ दीजिए..

इस अभिनेता ने कहा…”लॉकडाउन” हो या न हो, आपके रोजगार की चिंता मुझ पर छोड़ दीजिए..

This actor said, whether or not there is a "lockdown", leave the worry of your employment to me,

Bollywood actor Sonu Sood

जरूरतमंद लोगों को रोजगार दिलायेंगे सोनू सूद

मुंबई । Bollywood actor Sonu Sood: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने जरूरतमंदों के लिए एक नई मुहिम शुरू की है, जिसके तहत वह गरीबों को रोजगार दिलाएंगे।

सोनू सूद ने पिछले वर्ष कोरोना महामारी के दौरान हुये लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों और जरूरतमंदों की मदद की थी।

सोनू (Bollywood actor Sonu Sood) एक बार फिर से गरीबों की मदद करने के लिए आगे आए हैं।

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। इसमें लिखा, “लॉकडाउन हो या न हो, आपके रोजगार की चिंता मुझ पर छोड़ दीजिए।”

सोनू ने तस्वीर शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “कोशिश जरूर करूंगा।” साोनू सूद ने साथ ही एक हेल्पलाइन नंबर भी शेयर किया हैं और एप भी लॉन्च किया है। इसकी मदद से कोई भी शख्स नौकरी पा सकता है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *