इस अभिनेता ने कहा…”लॉकडाउन” हो या न हो, आपके रोजगार की चिंता मुझ पर छोड़ दीजिए..

Bollywood actor Sonu Sood
जरूरतमंद लोगों को रोजगार दिलायेंगे सोनू सूद
मुंबई । Bollywood actor Sonu Sood: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने जरूरतमंदों के लिए एक नई मुहिम शुरू की है, जिसके तहत वह गरीबों को रोजगार दिलाएंगे।
सोनू सूद ने पिछले वर्ष कोरोना महामारी के दौरान हुये लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों और जरूरतमंदों की मदद की थी।
सोनू (Bollywood actor Sonu Sood) एक बार फिर से गरीबों की मदद करने के लिए आगे आए हैं।
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। इसमें लिखा, “लॉकडाउन हो या न हो, आपके रोजगार की चिंता मुझ पर छोड़ दीजिए।”
सोनू ने तस्वीर शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “कोशिश जरूर करूंगा।” साोनू सूद ने साथ ही एक हेल्पलाइन नंबर भी शेयर किया हैं और एप भी लॉन्च किया है। इसकी मदद से कोई भी शख्स नौकरी पा सकता है।