राजधानी में चोर का अनूठा अंदाज, चौंक गए कैश को छुआ नहीं और ले गया महंगी सिगरेट, चॉकलेट और…
रायपुर/नवप्रदेश । हर चोर रुपये चोरी करने (Thief to steal Every thief steals rupay) की नियत से चोरी (Due to theft) करता है लेकिन यह चोर रुपये नहीं (thief Not money) बल्कि चॉकलेट, महंगी सिगरेट, साबुन और काजू लेकर रफूचक्कर हो गया। पुलिस को शुक्रवार को शहीद स्मारक में हुई चोरी की गुत्थी को 12 घंटे में ही सुलझा लिया था कि मोवा इलाके में यह अजीबो-गरीब चोरी गई।
प्रेमनगर मोवा में रहने वाले रमेश अग्रवाल की दुकान में चोरों ने हाथ साफ किया है। सुबह दूध बेचने के लिए 6 बजे के आस-पास दुकान खोलने आए तो देखा शटर का ताला टूटा हुआ है। दुकान से महंगी चाकलेट जिसमें केडबरी बबल्स, सिल्क ओरियो, पेपसी, 7 अप, रेडबुल की कई बोतलें, क्लासिक, माइल्ड, रेग्युलर, आइसबस्ट, मालबोरो एडवांस सिगरेट के पैकेट, लक्स, लाइफबॉय, पियर्स, और डव साबुन, 8 किलो काजू, किशमिश, बादाम कुल मिलाकर 40 हजार रुपए की कीमत का सामान चोरी हो चुका था। यह लिस्ट और भी लंबी हो सकती है क्योंकि उन्होंने पूरे स्टॉक की जांच नहीं की है।
पंडरी थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर आसपास के संदिग्धों से इस केस के बारे में पूछताछ शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि चोरी को अंजाम देने वाले आरोपी जल्द ही पकड़ लिए जाएंगे। इस केस में हैरत इस बात की है कि दुकान के मालिक ने पुलिस को कैश नहीं, बल्कि सिर्फ रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल में लाई जाने वाली चीजों के चोरी होने की जानकारी दी है।