Thief Caught : आंध्र से 3.5 करोड़ के जेवर चुराकर दुर्ग में खपाने की थी तैयारी |

Thief Caught : आंध्र से 3.5 करोड़ के जेवर चुराकर दुर्ग में खपाने की थी तैयारी

Thief Caught: Preparations were made to steal 3.5 crores jewelery from Andhra and spend it in the fort

Thief Caught

दुर्ग/नवप्रदेश। Thief Caught : आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए राज्य भर की पुलिस लगातार तरह-तरह से काम कर रही है। राज्य भर के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में उपद्रवियों और अपराधियों पर कड़ी नजर रखें। इसी कड़ी में कबीरधाम पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।

इसमें आरोपी लोकेश श्रीवास को 3 करोड़ से अधिक कीमती सोने के बड़े संग्रह के साथ पकड़ा गया है। आपको बता दें कि इससे पहले भी लोकेश कई अपराधों में संलिप्त पाया जा चुका है, जिसके चलते वह जिला व जिला बदर का आदतन अपराधी रहा है।

आदतन अपराधियों की नियमित जांच में मिली सफलता

घटना कुछ इस प्रकार है, दुर्ग रेंज के आईजीपी ओपी पाल ने थाना क्षेत्र के सभी पुलिस अधीक्षकों को सतर्क रहने का निर्देश दिया था कि आदतन नजर रखने वाले सभी बदमाशों पर नजर रखें। वे कहां-क्या कर रहा है, इसकी लगातार जांच करते रहें। इसी का नतीजा है कि आज इतनी बड़ी मात्रा में चोरी का सोना चोर समेत पुलिस के हाथ लग गया।

आईजीपी ओपी पाल (Durg Range) के निर्देश का बाद कबीरधाम एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे सर्विलांस बदमाशों की लगातार जांच करें। वरिष्ठों का आदेश पाकर पुलिस अधिकारी अपने तरीके से क्षेत्र के अपराधियों की जानकारी हासिल करने में जुट गए। इस दौरान उन्होंने पाया कि पूर्व अंतर्राज्यीय आदतन अपराधी एवं जिला बदर रह चुका लोकेश श्रीवास अपने निवास स्थान में नहीं है। यह जानकारी जब एएपी मनीषा ठाकुर रावटे तक पहुंची तो उन्होंने विशेष टीम बनाकर लोकेश को ट्रेस करना शुरू कर दिया। इस काम के लिए कवर्धा थाना प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव चंद्रा के साथ साइबर सेल की मदद ली।

Thief Caught: Preparations were made to steal 3.5 crores jewelery from Andhra and spend it in the fort

छापेमारी में जेवरात बरामद

वहीं मुखबिर से सूचना मिली कि लोकेश घर (Thief Caught) में नहीं है और उसकी गतिविधियां बेहद संदिग्ध हैं। पुलिस ने सूचना तंत्र को मजबूत करते ही लोकेश का पता लगा लिया। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार लोकेश कुछ दिन पहले ही कवर्धा आया है और उसके साथ एक बड़ा सामान भी है। फिर क्या था, पुलिस ने तत्काल लोकेश के घर छापेमारी कर भारी मात्रा में जेवरात बरामद किए।।

दरअसल, जब पुलिस ने उसके घर पर छापा मारा तो एक बड़ा बैग मिला। बैग की तलाशी लेने पर उसमें भारी मात्रा में सोने के भारी-भारी जेवर मिले। इस संबंध में लोकेश से पूछताछ करने पर उसने आंध्र प्रदेश राज्य के विजयनगर जिले में एक आभूषण की दुकान से चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस के मुताबिक उसके पास से 6 किलो 400 ग्राम सोना मिला है, जिसकी कीमत साढ़े तीन करोड़ रुपये है। पुलिस अपराध के संबंध में आंध्र प्रदेश पुलिस से संपर्क करने के साथ कानूनी धारा लगाकर लोकेश के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है।

अधिकारियों ने बहुत तत्परता से किया काम

भारी-भरकम गहनों के इस बड़े जखीरे को पकडऩे के लिए दुर्ग रेंज की आईजीपी ओ.पी. पाल की सुझबूझ काम आई। उनके निर्देश के बाद बेहद तत्परता से कबीरधाम एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, निरीक्षक कपिलदेव चंद्रा थाना प्रभारी कवर्धा के नेतृत्व में सायबर सेल से सहायक उप निरीक्षक चंद्रकांत तिवारी, आरक्षक आकाश राजपूत, मनीष कुमार, थाना कवर्धा से प्रधान आरक्षक इंदु नेताम, आरक्षक अनिलसेन, महिला आरक्षक गायत्री पट्टावी का सराहनीय योगदान दिया।

लोकेश पर चोरी के 12 अपराध दर्ज

दिनांक 20.05.2006 को प्रार्थी हीरालाल पिता स्व. रतनलाल साकिन पाण्डातराई के मकान से नगदी रकम एवं एक नग मोटर सायकल चोरी किया था जिस पर थाना पाण्डातराई में अपराध क्रमांक 97/2006 धारा 457,380 भादवि कायम किया गया था। जिसमें आरोपी लोकेश श्रीवास द्वारा उक्त कृत्य किये जाने पर उसे गिरफ्तार कर रिमांड में भेजा गया था।

दिनांक 09.11.2012 को मॉ विध्वांसिनी मंदिर कवर्धा से चंादी के कमरपट्टा, मुकुट जेवर इत्यादि कीमती 47,000 रूपये चोरी किया गया था जिस पर थाना कवर्धा में अपराध क्रमांक 459/12 धारा 457,380 भादवि कायम किया गया था। जिसमें आरोपी लोकेश श्रीवास द्वारा उक्त कृत्य किये जाने पर उसे गिरफ्तार कर रिमांड में भेजा गया था।

दिनांक 24.02.2013 को प्रार्थी कपीलनारायण नामदेव के मकान का ताला तोड़कर करीबन 1.50 लाख रूपये का जेवर चोरी करने की रिपोर्ट पर थाना कवर्धा में अपराध क्रमांक 57/13 धारा 457,380 भादवि कायम किया गया था। जिसमें आरोपी लोकेश श्रीवास द्वारा उक्त कृत्य किये जाने पर उसे गिरफ्तार रिमांड में भेजा गया था।

दिनांक 06.07.2014 की रात्रि में प्रार्थी अजय कुमार गुप्ता के मोबाईल दुकान का ताला तोड़कर 88 नग मोबाईल एवं नगदी रकम जुमला 4.80 लाख रूपये चोरीकरने की रिपोर्ट पर थाना कवर्धा में अपराध क्रमांक 04/14 धारा 457,380 भादवि कायम किया गया था। जिसमें आरोपी लोकेश श्रीवास द्वारा उक्त कृत्य किये जाने पर उसे गिरफ्तार रिमांड में भेजा गया था।

दिनांक 06.04.2016 को प्रार्थी बनीत सिंह सलुजा के दुकान में घुसकर नगदीरकम 19,000 रूपये चोरी करने की रिपोर्ट पर थाना पण्डरिया में अपराध क्रमांक 192/16 धारा 457,380 भादवि कायम किया गया था। जिसमें आरोपी लोकेश श्रीवास द्वारा उक्त कृत्य किये जाने पर उसे गिरफ्तार रिमांड में भेजा गया था।

दिनांक 14.08.2016 को उमेश बाजार दुकान कवर्धा में घुसकर 20,000 रूपये का कपड़ा चोरी करने की रिपोर्ट पर थाना कवर्धा में अपराध क्रमांक 273/16 धारा 457,380,414 भादवि कायम किया गया था। जिसमें आरोपी लोकेश श्रीवास द्वारा उक्त कृत्य किये जाने पर उसे गिरफ्तार रिमांड में भेजा गया था।

दिनांक 23.07.2017 को प्रार्थी अगमदास मानिकपुरी के सुने मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर कीमती 60,000 रूपये को चोरी करने की रिपोर्ट पर थाना कवर्धा में अपराध क्रमांक 124/17 धारा 457,380 भादवि कायम किया गया था। जिसमें आरोपी लोकेश श्रीवास द्वारा उक्त कृत्य किये जाने पर उसे गिरफ्तार (Thief Caught) रिमांड में भेजा गया था।

दिनांक 19.04.2017 को रात्रि में प्रार्थी हरमित सिंह दुआ की दुकान की मोबाईल दुकान का ताला तोड़कर मोबाईल एवं नगदीरकम 4.67 लाख रूपये को चोरी करने की रिपोर्ट पर थाना पण्डरिया में अपराध क्रमांक 65/17 धारा 457,380 भादवि कायम किया गया था। जिसमें आरोपी लोकेश श्रीवास द्वारा उक्त कृत्य किये जाने पर उसे गिरफ्तार रिमांड में भेजा गया था।

दिनांक 01.06.2017 को आरोपी के आदतन चोरी के अपराध घटित करने पर प्रतिबंधित करने थाना कवर्धा के इस्तगाशा क्रमांक 18/17 धारा 110 जा.फौ. का इस्तगाशा तैयार कर एसडीएम न्यायालय कवर्धा में पेश किया गया है।

आरोपी द्वारा इसके अलावा जिला राजनांदगांव के थाना गण्डई क्षेत्र में ज्वेलरी शॉप में चोरी किया गया है।

आरोपी द्वारा इसके अलावा जिला दुर्ग के ज्वेलरी शॉप में करोड़ो रूपये के सोने के जेवर चोरी किया गया है।

दिनांक 30.10.2020 को थाना बड़ापारा, जिला बेरहमपुर,उड़ीसा में ज्वेलरी शॉप में लगभग 1.5 करोड़ रूपये की सोने की जेवर को चोरी कर लिये जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 224/20 धारा 457,380 भादवि कायम किया गया था। जिसमें आरोपी लोकेश श्रीवास द्वारा उक्त कृत्य किये जाने पर उसे गिरफ्तार कर रिमांड में भेजा गया था।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *