जुलाई माह में ये बड़े बदलाव होंगे, जिसमें ITR, क्रेडिट कार्ड, रिचार्ज, CNG और PNG सहित देश का @Budget2024 होगा पेश…

जुलाई माह में ये बड़े बदलाव होंगे, जिसमें ITR, क्रेडिट कार्ड, रिचार्ज, CNG और PNG सहित देश का @Budget2024 होगा पेश…

These will be the big changes in the month of July, including ITR, credit card, recharge, CNG and PNG, the country's @Budget2024 will be presented…

big changes in july month

-‘इन’ बातों पर रखें ध्यान, इसका असर पड़ेगा जेब पर

नई दिल्ली। big changes in july month: हर महीने की पहली तारीख से बैंकिंग और वित्तीय मामलों के नियमों में बदलाव होते हैं। इसका असर आपकी जेब के साथ-साथ आपकी मासिक प्लानिंग पर भी पड़ता है। इसलिए 1 जुलाई 2024 से होने वाले बदलावों को ध्यान में रखना जरूरी है। यदि आप इसे ध्यान में नहीं रखते हैं, तो आप परेशान हो सकते हैं।

आईटीआर की समय सीमा

आयकर विभाग ने आकलन वर्ष 2024-25 के लिए आईटीआर दाखिल (big changes in july month) करने की समय सीमा 31 जुलाई 2024 तय की है। इस समय सीमा को चूकने पर आपको जुर्माना और अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

कार्ड भुगतान में परिवर्तन

भारतीय रिजर्व बैंक ने निर्देश दिया है कि 1 जुलाई से सभी क्रेडिट कार्ड भुगतान भारत बिल भुगतान प्रणाली (बीबीपीएस) के माध्यम से किए जाने चाहिए। फोनपे, क्रेड, बिलडेस्क आदि फिनटेक प्लेटफॉर्म पर होंगे।

बजट पेश किया जाएगा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण तीसरे हफ्ते में मोदी सरकार (big changes in july month) के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर सकती हैं। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक बजट 22 जुलाई को पेश होने की संभावना है।

रिचार्ज होगा महंगा

देश की तीन प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों- रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने रिचार्ज महंगे कर दिए हैं। दो साल में पहली बार कंपनियों ने टैरिफ प्लान की कीमतें बढ़ाई हैं।

सीएनजी और पीएनजी की दरें

हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर, सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बदलाव किया जाता है। 1 जून को सरकार ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम कम कर दिए थे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *