These Passenger Trains Cancelled : ईस्ट कोस्ट रेलवे में नॉन इंटर लोकिंग से पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेन रहेगी रद्द

These Passenger Trains Cancelled : ईस्ट कोस्ट रेलवे में नॉन इंटर लोकिंग से पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेन रहेगी रद्द

These Passenger Trains Cancelled :

These Passenger Trains Cancelled :

ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर -झारसुगुड़ा सेक्शन में सरला रेलवे स्टेशन पर प्री नॉन इंटर लोकिंग व नॉन इंटर लोकिंग कार्य होगा

रायपुर/नवप्रदेश। These Passenger Trains Cancelled : रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर मंडल में संबलपुर -झारसुगुड़ा सेक्शन में सरला (SARLA) रेलवे स्टेशन पर प्री नॉन इंटर लोकिंग 7 से 9 जून तक और नॉन इंटर लोकिंग कार्य 11 से 14 जून 2024 तक होगा। इसके चलते बिलासपुर-टिटलागढ़-बिलासपुर के मध्य चलने वाली पैसेंजर ट्रेनें और एक इंदौर-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन प्रभावित रहेगी

जिसके कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है तथा सहयोग की आशा करता है।

These Passenger Trains Cancelled :
These Passenger Trains Cancelled :

रद्द रहने वाली गाड़ियां

(1) गाड़ी संख्या 08264 बिलासपुर टिटलागढ़ पैसेंजर दिनांक 7 से 14 जून 2024 तक रद्द रहेगी ।

(2) गाड़ी संख्या 08263 टिटलागढ़ -बिलासपुर पैसेंजर 8 से 15 जून 2024 तक रहेगी ।

(3) गाड़ी संख्या 08277 टिटलागढ़ -रायपुर पैसेंजर 7 से 14 जून 2024 तक रद्द रहेगी ।

(4) गाड़ी संख्या 08278 रायपुर- टिटलागढ़ पैसेंजर 8 से 15 जून 2024 तक रद्द रहेगी ।

रीशेड्यूल की जाने वाली गाडी

  1. गाड़ी संख्या 20917 इंदौर पुरी एक्सप्रेस 11 जून 2024 को इंदौर से 1.00 घंटे रीशेड्यूल की जाएगी यह गाड़ी 15.00 बजे के स्थान पर 16.00बजे रवाना की जायेगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *