आज का बेबाक : महाकुंभ में इस तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए : सपा

There should not be this kind of politics in Mahakumbh- SP
There should not be this kind of politics in Mahakumbh: SP: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में योगी सरकार के मंत्रियों ने संगम में डुबकी लगाई। इसके पूर्व वहां कैबिनेट की बैठक कर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये। इससे उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बडी पीड़ा हुई।
उनका कहना है कि महाकुंभ में इस तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए जबकि खुद सपाइयों ने महाकुंभ स्थल पर स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की एक विशाल प्रतिमा स्थापित करा रखी है।
जहां सपाई उनकी पूजा अर्चना कर रहे हैं। लगता है सैफाई महोत्सव समर्थकों के लिए ही बना है यह गाना- वो करे तो रास लीला हम करें तो कैरेक्टर ढीला है।