महाराष्ट्र की वीरभूमि में ग़द्दारों का कोई स्थान नहीं : भूपेश बघेल

महाराष्ट्र की वीरभूमि में ग़द्दारों का कोई स्थान नहीं : भूपेश बघेल

There is no place for traitors in the Veerbhoomi of Maharashtra: Bhupesh Baghel

Former CM Bhupesh baghel

-नागपुर में संयुक्त नामांकन रैली में शामिल हुए पूर्व सीएम

नागपुर/नवप्रदेश। Former CM Bhupesh baghel: पूर्व मुख्यमंत्री एवं विदर्भ क्षेत्र के सीनियर ऑब्जर्वर भूपेश बघेल आज नागपुर के संविधान चौक में नागपुर पश्चिम, नागपुर उत्तर, मध्य नागपुर एवं दक्षिण पश्चिम नागपुर विधानसभाओं के कांग्रेस प्रत्याशियों की संयुक्त नामांकन रैली में सम्मिलित हुए। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस के प्रत्याशियों के अलावा इंडिया गठबंधन के घटक दलों के नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इस दौरान भूपेश बघेल ने उपस्थित कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि यह चुनाव महाराष्ट्र की अस्मिता का चुनाव है, महाविकास आघाड़ी के हर एक साथी को यह लड़ाई पूरी ताकत से लडऩी है और यह साबित करना है कि महाराष्ट्र की इस वीरभूमि में गद्दारों का कोई स्थान नहीं है। जिस प्रकार भाजपा ने छल से शिवसेना और एनसीपी को तोड़ा है और लोकतंत्र का चीरहरण किया है, इसका जवाब आपको अपने वोटों से देना है और भाजपा की छल-बल की राजनीति को हराना है।

आगे श्री बघेल (Former CM Bhupesh baghel) ने कहा भाजपा समाज में विभेद पैदा करने का काम करती आई है, समाज के एक वर्ग से दूसरे वर्ग को लड़ाने में भाजपा पारंगत है, वो हमेशा तोडऩे की बात कहती है लेकिन हम सभी जोडऩे के लिए निकले हैं और इस लड़ाई में आप सभी कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है, ना केवल भारी संख्या में मतदान करवाना है बल्कि मतदान के बाद कोई गड़बड़ी ना हो इसके लिए भी सतर्क रहना है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *