लोकसभा चुनाव 2024 में 252 प्रत्याशियों पर दर्ज है गंभीर मामले, एक पर तो बलात्कार का केस, फिर भी चुनावी मैदान में… BJP और कांग्रेस के…
-एडीआर और द नेशनल इलेक्शन वॉच ने प्रत्याशियों द्वारा जमा किए हलफनामों का विश्लेषण
-बीजेपी के 77 उम्मीदवारों में से 14, कांग्रेस के 56 उम्मीदवारों में से 8 पर गंभीर मामले दर्ज
नई दिल्ली/रायपुर/नवप्रदेश। Lok Sabha elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में पहले चरण में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों का एसोसिएशन फॉन डेमोक्रेटिक रिफॉम्र्स (एडीआर) और द नेशनल इलेक्शन वॉच ने प्रत्याशियों द्वारा जमा किए गए हलफनामों का विस्तृत रूप से विश्लेषण किया है। इस विश्लेषण में पहले चरण में चुनाव लड़ रहे 1625 उम्मीद्वारों में से 1618 प्रत्याशियों के हलफनामों का विस्तृत विश्लेषण किया गया है।
252 प्रत्याशियों पर अपराधिक मामले, 1 पर बलात्कार का केस
लोकसभा चुनाव 2024 में 1618 प्रत्याशियों के द्वारा दिए गए हलफनामों में से 252 प्रत्याशियों के खिलाफ आपराधिक मामले प्रत्याशियों ने घोषित किए है। इनमें से 161 प्रत्याशियों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है। 15 ऐसे प्रत्याशी ऐसे है जिनमें उन्हें दोषसिद्ध किया गया है।
7 प्रत्याशियों ने अपने खिलाफ हत्या से संबंधित मामले घोषित किए है। 19 ऐसे प्रत्याशी है जिनके खिलाफ हत्या के प्रयास से संबंधित मामले घोषित है। 18 ऐसे प्रत्याशी है जिनके खिलाफ महिलाओं से संबंधित अपराध घोषित है। इन 18 प्रत्याशियों में ऐसे 1 ऐसा भी प्रत्याशी है जिसके खिलाफ बलात्कार का मामला घोषित गया है। हेटस्पीच करने वाले 35 प्रत्याशी है जो इस बार चुनावी मैदान में उतरे है।
पार्टी के अनुसार अपराधिक प्रत्याशी
लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha elections 2024) में चुनाव लड़ रहे देश के प्रमुख राजनीतिक पार्टियों में कितने प्रत्याशियों पर अपराधिक मामले दर्ज है उनमें प्रमुख दलों में आरजेडी के 4 उम्मीदवारों में से 4, डीएमके के 22 उम्मीदवारों में से 13, सपा के 7 उम्मीदवारों में से 3, एआईटीसी के 5 उम्मीदवारों में से 2, बीजेपी के 77 उम्मीदवारों में से 28, एआईएडीएमके के 36 उम्मीदवारों में से 13, कांग्रेस के 56 उम्मीदवारों में से 19 और बीएसपी के 86 उम्मीदवारों में से 11 ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं।
गंभीर आपराधिक मामलों वाले पार्टीवार प्रत्याशी
लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha elections 2024) के पहले चरण के चुनाव में कुल 1625 प्रत्याशी चुनावी मैदान में इनमें 1618 प्रत्याशियों ने अपने चुनावी हलफनामे में दिए गंभीर अपराधिक मामलों का विश्लेषण एडीआर और द नेशनल इलेक्शन वॉच ने किया जिनमें देश की प्रमुख पार्टियों से प्रत्याशियों की संख्या इस प्रकार है।
आरजेडी के 4 उम्मीदवारों में से 2, डीएमके के 22 उम्मीदवारों में से 6, सपा के 7 उम्मीदवारों में से 2, एआईटीसी के 5 उम्मीदवारों में से 1, बीजेपी के 77 उम्मीदवारों में से 14, एआईएडीएमके के 36 उम्मीदवारों में से 6, कांग्रेस के 56 उम्मीदवारों में से 8 और बीएसपी के 86 उम्मीदवारों में से 8 ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।
रेड अलर्ट निर्वाचन क्षेत्र
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में 102 निर्वाचन क्षेत्रों में से 42 रेड अलर्ट निर्वाचन क्षेत्र हैं। रेड अलर्ट निर्वाचन क्षेत्र वे निर्वाचन क्षेत्र हैं जहां 3 या अधिक चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं।
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में उम्मीदवारों के चयन में राजनीतिक दलों पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का कोई प्रभाव नहीं पड़ा है क्योंकि उन्होंने फिर से आपराधिक मामलों वाले लगभग 16 प्रतिशत उम्मीदवारों को टिकट देने की अपनी पुरानी प्रथा का पालन किया है।
लोकसभा चुनाव प्रथम चरण (Lok Sabha elections 2024) में चुनाव लडऩे वाले सभी प्रमुख दलों ने 13 प्रतिशत से 100 प्रतिशत ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दिए हैं जिन्होंने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने 13 फरवरी, 2020 के अपने निर्देशों में विशेष रूप से राजनीतिक दलों को इस तरह के चयन के कारण बताने के निर्देश दिए थे और यह भी बताया था कि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले अन्य व्यक्तियों को उम्मीदवार के रूप में क्यों नहीं चुना जा सकता है।