No-Confidence Motion…तो फिर मोदी सरकार को साबित करना होगा बहुमत, आखिर लोकसभा में दाखिल होगा अविश्वास प्रस्ताव
-अविश्वास प्रस्ताव लाने से सरकार को मणिपुर संविधान पर लंबी बहस के लिए मजबूर होना पड़ेगा
नई दिल्ली। No-Confidence Motion: मणिपुर घटना पर संसद में हंगामे के बीच अब विपक्षी दल ने लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर ली है। आखिरकार विपक्ष ने केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दाखिल कर दिया है। कांग्रेस के विशेष प्रतिनिधि गौरव गोगई ने आज लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दाखिल किया।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रस्ताव स्वीकार कर आदेश दे दिया। ऐसे में मोदी सरकार को लोकसभा में बहुमत साबित करना पड़ सकता है। इस बीच कांग्रेस ने कहा है कि यह प्रस्ताव सिर्फ जीतने के लिए नहीं लाया जा रहा है बल्कि सरकार की तानाशाही के खिलाफ यह आवाज उठाई गई है।
इंडिया गठबंधन के नेताओं का मानना है कि अविश्वास प्रस्ताव लाने से सरकार को मणिपुर मुद्दे पर लंबी बहस के लिए मजबूर होना पड़ेगा और इस दौरान प्रधानमंत्री को जवाबदेह ठहराया जा सकेगा। विपक्षी नेता अविश्वास प्रस्ताव पर सहमत हो गए हैं। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि वह आज लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे। इसी के तहत सांसद गौरव गोगई ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया।