….. तो अपने आप ही हिन्दू-मुस्लिम एकता हो जायेगी!; शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने सीएम योगी को बताया फॉर्मूला

….. तो अपने आप ही हिन्दू-मुस्लिम एकता हो जायेगी!; शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने सीएम योगी को बताया फॉर्मूला

…then Hindu-Muslim unity will happen automatically!; Shankaracharya Avimukteshwarananda told CM Yogi the formula

Shankaracharya Avimukteswarananda

-शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा-‘बटेंगे तो कटेंगे’ यह भविष्य की कार्रवाई है

लखनऊ। Shankaracharya Avimukteswarananda: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ‘बटेंगे तो काटेंगे’ वाला बयान लगातार चर्चा में है। उनके इस बयान पर शंकराचार्य अविमुक्तेशानंद सरस्वती ने भी टिप्पणी की है। उन्होंने देश में एकता को जरूरी बताते हुए सरकार को इसके लिए एक फॉर्मूला भी सुझाया है। शंकराचार्य अविमुक्तेसवानंद ने कहा ‘बटेंगे तो कटेंगे’ यह भविष्य की कार्रवाई है। यह भविष्य की संभावनाओं का संकेत है। इसका मतलब है कि हम अभी तक अलग नहीं हुए हैं, लेकिन संभावना हैं। हमें उसका कारण ढूंढना होगा जो हमें विभाजित करेगा।

शंकराचार्य का सीएम योगी और बीजेपी से सवाल –

स्वामी अविमुक्तेशानंद सरस्वती (Shankaracharya Avimukteswarananda) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी और आरएसएस पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर एकता लानी है तो फॉर्मूला क्या है? उन्होंने कहा ‘गाय को राष्ट्रमाता घोषित करो, गोहत्या को अपराध घोषित करो। जब पूरे देश को यह एहसास हो जाएगा कि गाय माता है, तो पूरा देश कहेगा कि गाय हमारी माता है।

अविमुक्तेस्वानंद सरस्वती ने आगे कहा जब दोनों की माता (गाय) एक हो जाएगी तो दोनों अपने आप भाई बन जाएंगे। भाइयों में एकता रहेगी। इसे कहते हैं भाईचारा। ऐसा गाय को राष्ट्रमाता घोषित करके ही किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं विभाजन के कारणों को भी लोगों के सामने रखना होगा।

योगी ने क्या कहा? –

एक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Shankaracharya Avimukteswarananda) ने कहा ‘जब हम एकजुट होंगे, हमारे अंदर नैतिकता होगी, देश मजबूत होगा, बंटवारा होगा तो कटेंगे। आप बांग्लादेश देश को देख रहे हैं। वह गलती यहां नहीं होनी चाहिए। आइए हम एकजुट रहें। इसलिए सुरक्षित रहें। योगी के इस बयान के बाद सियासत गरमा गई है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *