आज का बेबाक : चोरी ऊपर से सीना जोरी

Theft and then chest thumping
Theft and then chest thumping: चारा चोरी के मामले में सजा याफ्ता लालू और उनके परिवार पर अब ईडी ने शिकंजा कसना शुरू किया है। रेलवे में नौकरी के बदले जमीन हड़पने के बहुचर्चित मामले की सीबीआई जांच नौ दिन चले अढ़ाई कोस वाली गति से चल रही है। अब इसमें ईडी ने दखल दे दिया है।
लालू सहित उनके परिजनों से पूछताछ हो रही है। जिसे लेकर तेजस्वी यादव ने वही रटा रटाया आरोप लगाया है कि यह राजनीतिक बदले की कार्यवाही है। राजद मुख्यालय के बाहर लालू का पोस्टर लगाकर लिखा है – मैं नहीं झूकेगा….। इसे कहते हैं चोरी ऊपर से सीना जोरी।