आज बेबाक : दुनिया ने पैसे को बोलते, डोलते, नाचते और गाते देखा…

आज बेबाक : दुनिया ने पैसे को बोलते, डोलते, नाचते और गाते देखा…

The world saw money talking, moving, dancing and singing

The world saw money talking

The world saw money talking: सही बात है। पैसा बोलता है। यदि पैसा जरूरत से ज्यादा हो तो वो बोलता नहीं बल्कि जोर जोर से चीखता और चिल्लाता भी है। सबको अपनी असीमित ताकत दिखाता भी है।

उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में देश ही नहीं दुनिया ने पैसे को बोलते, डोलते, नाचते और गाते देखा है। सीधी सी बात है जिसके पास जो चीज होती है उसका वह प्रदर्शन करता ही है।

इसमें कोई हर्ज नहीं है लेकिन इस शाही शादी में भी कुछ लोग मीन मेख निकालकर चिल्ल पौं मचा रहे हैं। नाराज फूफा की तरह मुंह फुला रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *