संपादकीय: उल्टा चोर कोतवाल को डांटे

The thief scolds the police officer

The thief scolds the police officer

Editorial : देश की राजधानी नई दिल्ली में हुए बम विस्फोट के बाद पाकिस्तान ने अभी से इस घटना के पीछे अपना हाथ होने की बात को नकारना जबकि अभी तक भारत की ओर से यह नहीं कहा गया है कि इस धमाके में पाकिस्तान का हाथ है। अभी तो इस घटना की उच्च स्तरीय जांच पड़ताल ही हो रही है जब इसके सारे सबूत सामने आ जाएंगे तभी भारत सरकार यह तय करेगी की इस घटना का मुख्य साजिशकर्ता कौन है और उसके खिलाफ कैसी कार्यवाही करनी है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्पष्ट किया है कि दिल्ली विस्फोट के साजिशकर्ताओं को कतई नहीं बख्शा जाएगा। पीएम मोदी की इस चेतावनी से ही पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है और संयोगवश दिल्ली धमाके दूसरे ही दिन पाकिस्तान में ही एक आत्मघाती विस्फोट की घटना हो गई जिसमें भी 12 लोग मारे गये हैं। पाकिस्तान में हुए इस आत्मघाती विस्फोट के लिए पाकिस्तान भारत को जिम्मेदार ठहराकर उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत को चरितार्थ कर रहा है। वहीं पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा अब्बास ने दिल्ली धमाके के बारे में यह बयान दिया है कि दिल्ली में गैस सिलेंडर विस्फोट के कारण धमाका हुआ है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने भी पाकिस्तान में हुए धमाके का ठिकरा भारत के सिर पर फोड़ा है। जाहिर है चोर की दाढ़ी तिनका है। दिल्ली विस्फोट की जांच ज्यों-ज्यों आगे बढ़ रही है त्यौं-त्यौं कई सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। इस घटना के पीछे भले ही भारत में काम कर रहे स्लीपर सेल सामने आये हैं लेकिन उनके तार पाकिस्तान के कुख्यात आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैय्यबा के जुडऩे के सबूत मिलने लगे हैं।

यह तो गनीमत है कि श्रीनगर के पुलिस अधीक्षक ने वहां लगे एक पोस्टर की जांच करवाई तो इतनी बड़ी साजिश का खुलासा हुआ और देश में आतंक फैलाने की एक बहुत बड़ी साजिश का पर्दाफाश हो गया। इसके लिए भारत का खुफिया विभाग और जांच एजेन्सियां बधाई की पात्र हैं। जिन्होंने समय रहते इन आतंकियों की जांच पड़ताल शुरू कर दी अन्यथा दिल्ली धमाके से भी ज्यादा खतरनाक कई धमाके करने की साजिश सफल हो जाती। फिलहाल इसकी सूक्ष्म जांच हो रही है और यदि इस घटना के पीछे पाकिस्तान का हाथ पाया जाता है तो यह तय है कि आपरेशन सिंदूर पार्ट -2 जल्द शुरू होगा और इस बार पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाया जाएगा जिसे उसकी आने वाली कई पीढिय़ां याद रखेंगी।

You may have missed