'निजात' नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान की सफलता एक नए आयाम की ओर बढ़ रही : पुलिस अधीक्षक

‘निजात’ नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान की सफलता एक नए आयाम की ओर बढ़ रही : पुलिस अधीक्षक

The success of 'Nijat' anti-drug awareness campaign is moving towards a new dimension: Superintendent of Police

Nijat awareness campaign

बिलासपुर/रोहित मिश्र। Nijat awareness campaign: बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार द्वारा चलाए जा रहे निजात नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान की सफलता एक नए आयाम की ओर बढ़ रही हैं। इस अभियान की सराहना जिले के हर व्यक्ति द्वारा की जा रही हैं आज प्रदेश के हर जिले में जिस प्रकार नशे की लत से प्रदेश के युवा अपना भविष्य बिगाड़ रहे हैं, ये प्रदेश के लिए किसी अभिशाप से कम नही आका जा सकता।

जिन युवाओं के कंधे पर नए भविष्य की नीव होनी चाहिए वो आज नशे की लत से अपने साथ साथ प्रदेश में होने वाले नए सवेरे का भी नुकसान कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने जिस विषय में गंभीरता दिखाई है, जो उनके बेहतरीन अधिकारी होने का परिचय कराता हैं।

इस कडी में आपको बता दे की आज निजात अभियान की सफलता का परचम न सिफऱ् बिलासपुर जिले बल्कि हमारी बालीवुड हस्तियां भी इस अभियान में बढ़ चढ़कर भाग ले रही है।

आपको बता दे की बीते दिनो सरकंडा थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता के साथ मशहूर अभिनेता आषुतोष राणा ने निजात अभियान के बैनर तले अपनी फोटो खिंचवाई और इस अभियान को सफल बनाने में जुटे बिलासपुर पुलिस अधिकारियों व जवानों की जमकर सराहना की।

आपको बता दें कि कुछ दिनों पूर्व बॉलीवुड एक्टर सुमंत तलवार भी नशे के विरुद्ध जन जागरूकता अभियान निजात की सराहना की, जो बिलासपुर जिले को एक नई कड़ी से जोडऩे का काम रहा हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *