आज बेबाक : दिल्ली को बांग्लादेश बनाने के ख्वाहिशमंद का इलाज जरूरी

The person who wants to make Delhi a Bangladesh needs treatment
The person who wants to make Delhi a Bangladesh needs treatment: देश की राजधानी नई दिल्ली का बेड़ागर्क करने वाले घुंघरू सेठ की पार्टी को वहां के बाशिंदों ने झाडू मारकर साफ कर दिया। अब वहां की झुग्गी झोपड़ी में बसे इनके वोट बैंक की सफाई की जा रही है और अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशियों व रोहिंग्याओं के बेजा कब्जे हटाये जा रहे हैं।
इससे तिलमिलाए घुंघरू सेठ ने लाखों लोगों से सड़क पर उतरने की अपील की है। उनके मुनीम गोपाल राय ने तो प्रधानमंत्री निवास पर कब्जा करने की धमकी दे दी है। नई दिल्ली को बांग्लादेश बनाने के ख्वाहिशमंद इन बुड़बको का समुचित इलाज जरूरी है।