कांग्रेस की हर साजिश को महाराष्ट्र की जनता नाकाम कर देगी: पीएम मोदी

कांग्रेस की हर साजिश को महाराष्ट्र की जनता नाकाम कर देगी: पीएम मोदी

The people of Maharashtra will foil every conspiracy of the Congress: PM Modi

pm narendra modi

कांग्रेस के खिलाफ मोदी का आक्रामक रुख-ऐसी हर साजिश को महाराष्ट्र की जनता नाकाम कर देगी

मुंबई। pm narendra modi: हरियाणा नतीजों के बाद बीजेपी का आत्मविश्वास बढ़ा है। बीजेपी नेता कांग्रेस पर हमलावर नजर आ रहे हैं, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र की जनता को कांग्रेस की हर साजिश को नाकाम करने की चुनौती दी। महाराष्ट्र में मेडिकल कॉलेजों और अन्य कार्यों का उद्घाटन पीएम मोदी ने किया।

कांग्रेस नेता मुंह पर ताला लगाकर बैठे हैं- मोदी

प्रधानमंत्री मोदी (pm narendra modi) ने कहा, कांग्रेस का फॉर्मूला साफ है, मुसलमानों को डराना है, डराना है। वोट बैंक में बदलना है। मजबूत करना है। आज तक किसी कांग्रेस नेता ने कभी नहीं पूछा कि हमारे मुस्लिम भाइयों में कितनी जातियां हैं। बहनों? मुसलमानों में जातियों का मुद्दा आते ही कांग्रेस नेता अपना मुंह बंद कर लेते हैं, लेकिन जब हिंदुओं की बात आती है तो कांग्रेस जाति पर चर्चा शुरू कर देती है।

कांग्रेस की नीति है कि हिंदू समाज में एक जाति को दूसरी जाति से लड़ा कर रखा जाए। कांग्रेस जानती है कि हिंदू जितना बंटेंगे, उन्हें उतना ही फायदा होगा। कांग्रेस हिंदू समाज में आग जलाए रखना चाहती है। क्योंकि भारत में कहीं भी इस पर राजनीतिक रोटी सेंकी जा सकती है जब चुनाव होते हैं तो कांग्रेस यही फॉर्मूला अपनाती है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *