The New Hit & Run Law : 10 साल की सजा के प्रावधान से दहशत में वाहन चालक, जगह-जगह लगाया जाम

The New Hit & Run Law : 10 साल की सजा के प्रावधान से दहशत में वाहन चालक, जगह-जगह लगाया जाम

The New Hit & Run Law :

The New Hit & Run Law :

यात्री परेशान, हजारों वाहनों के पहिये थम गये हैं, अपनी मांग को लेकर ड्रायवर संघ प्रदर्शन कर रहे हैं

रायपुर/जगदलपुर/नवप्रदेश। The New Hit & Run Law : नए सड़क कानून के विरोध में उतरा ड्राइवर संघ प्रदर्शन कर रहा है। 10 साल की सजा के प्रावधान से दहशत में वाहन चालक, जगह-जगह जाम लगाया है।

अपनी मांग को लेकर कई जिलों में चक्काजाम कर रहे है। नए कानूनों के विरोध में कई जिलों में रोडवेज और प्राइवेट बस चालकों ने चक्का जाम कर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं । नए कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ के तीन अलग-अलग जिलों में नए सड़क कानून के विरोध में वाहन चालक सड़क पर उतर आए हैं। बस्तर जिले में ड्राइवरों ने आज नेशनल हाइवे में चक्का जाम कर दिया। इससे आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। हजारों वाहनों के पहिये थम गये हैं। अपनी मांग को लेकर ड्रायवर संघ प्रदर्शन कर रहे हैं ।

ड्राइवरों ने बताया कि, सरकार जो कानून बनाया उसे तत्काल वापस करें । जबतक हमारी मांग पुरी नही होती है। तो प्रदर्शन जारी रहेगा है। चक्का जाम से वाहनों के पहिए थम गया।

नए सड़क कानून का विरोध…चालकों ने किया चक्का जाम

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में नए हिट एंड रन कानून के विरोध में चालक संघ ने सोमवार को शहर के मुख्य चौक पर चक्काजाम कर दिया। यह प्रदर्शन पेंड्रा के दुर्गा चौक और सेमरा तिराहा से शुरू किया। जिसके चलते शहर के मुख्य चौक में जाम की स्थिति बन गई तो वही पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *