The New Director Of ED : 1993 बैच के IRS अफसर राहुल एक्टिंग से बनाये गए फुल टाइम डायरेक्टर
इंटरनेशनल टैक्सेशन मामलों के एक्सपर्ट के तौर पर भी जाना जाता है
नवप्रदेश डेस्क। The New Director Of ED : प्रवर्तन निदेशालय के नए डाइरेक्टर राहुल नवीन बनाये गए हैं। निदेशक राहुल 2019 में ED में शामिल हुए थे अभी एक्टिंग डायरेक्टर थे। बता दें कि वे बिहार के रहने वाले हैं। इनके ही कार्यकाल के दौरान दिल्ली के CM केजरीवाल और झारखंड के CM सोरेन को गिरफ्तार किया गया था।
केंद्र सरकार ने बुधवार, 14 अगस्त को 1993 बैच के IRS अफसर राहुल नवीन (57) को प्रवर्तन न्यायालय (ED) का फुल टाइम डायरेक्टर नियुक्त किया है। वे संजय कुमार मिश्रा की जगह लेंगे।
कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) के जारी आदेश में कहा गया कि राहुल का कार्यकाल 2 साल या अगले आदेश तक रहेगा। राहुल साल 2019 में स्पेशल डायरेक्टर के तौर पर ED में शामिल हुए थे। राहुल नवीन को इंटरनेशनल टैक्सेशन मामलों के एक्सपर्ट के तौर पर भी जाना जाता है।
ईडी पूर्व डायरेक्टर संजय कुमार मिश्र का कार्यकाल 15 सितंबर 2023 को खत्म हुआ था। वे लगभग 4 साल 10 महीने ईडी निदेशक रहे थे। संजय को पिछले साल 18 नवंबर को रिटायर होना था।