The New Book Of NCERT : बाबरी मस्जिद अब सिर्फ तीन गुंबद वाला ढांचा लिखा और पढ़ा जायेगा

The New Book Of NCERT : बाबरी मस्जिद अब सिर्फ तीन गुंबद वाला ढांचा लिखा और पढ़ा जायेगा

The New Book Of NCERT :

The New Book Of NCERT :

NCERT की किताब से बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद की हिंसा की जानकारी हटा ली गई है

नवप्रदेश डेस्क। The New Book Of NCERT : 2014 के बाद से NCERT की टेक्स्ट बुक में संशोधन का यह चौथा दौर है। 2017 में पहले दौर में NCERT ने हाल की घटनाओं को दर्शाने के लिए संशोधन की जरूरत का हवाला दिया था। इसी तारतम्य में अब NCERT की नई बुक में बाबरी मस्जिद का जिक्र तक नहीं है। इसे तीन गुंबद वाला ढांचा लिखा गया है।

लब्बोलुआब यह कि बाबरी मस्जिद अब तीन गुंबदों वाला स्ट्रक्चर पढ़ा जाएगा। इसमें बताया गया है कि तीन गुंबद वाली इमारत को 1528 में श्री राम के जन्मस्थान पर बनाया गया था। इसके भीतरी और बाहरी स्ट्रक्चर में हिंदू प्रतीक और अवशेष स्पष्ट रूप से नजर आ रहे थे।

इसी तरह NCERT की किताब से बाबरी मस्जिद, भगवान राम, श्री राम, रथ यात्रा, कारसेवा और विध्वंस के बाद की हिंसा की जानकारी हटा ली गई है। देश की टॉप एजुकेशन बॉडी ने 12वीं की पॉलिटिकल साइंस की किताब से ये शब्द हटा लिए हैं।

सवाल पर NCERT के डायरेक्टर दिनेश प्रसाद सकलानी ने कहा- हमें स्कूल में दंगों के बारे में क्यों पढ़ाना चाहिए? हम पॉजिटिव नागरिक बनाना चाहते हैं, न कि वॉयलेंट हिंसक और डिप्रेस्ड अवसादग्रस्त इंसान।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *