सदन में ध्यानाकर्षण में गूंजा रेडी टू ईट में अनियमितता का मामला

सदन में ध्यानाकर्षण में गूंजा रेडी टू ईट में अनियमितता का मामला

March 19: Budget session of Chhattisgarh Assembly LIVE

Chhattisgarh Assembly live

मंत्री के गड़बड़ी से इंकार करने पर सभापति ने कही जांच की बात
रायपुर। (Irregularities in ready to eat distribution) विधानसभा में बुधवार को ध्यानाकर्षण में रेडी टू ईट वितरण में अनियमितता का मामला उठा। विधायक बालेश्वर साहू ने जांजगीर-चांपा क्षेत्र में लम्बे समय से रेडी टू ईट का वितरण नहीं होने की बात कही। इस पर मंत्री के इंकार करने पर सभापति ने अधिकारियों को जांच करने के निर्देश देने की बात कही।

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने सदन में जांजगीर-चांपा में रेडी टू ईट का वितरण नहीं होने की बात पर कहा कि यह कहना गलत है कि बीज निगम से रेडी टू ईट वितरण नहीं किया जा रहा, सभी जगह आपूर्ति हो रही है. कहीं कोई गड़बड़ी नहीं है। इस पर समाचार का हवाला देते हुए विधायक ने कहा कि 15 से 30 तारीख तक भंडारण करना होता है, लेकिन मार्च में नहीं हुआ. इस पर सभापति डॉ. रमन सिंह ने निर्देश दिए कि हर मंगलवार को वितरण हो। यदि खामियां हैं तो उसकी जांच करा लें, अधिकारियों को निर्देश कर देंगे

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *