शादीशुदा महिला से दो दोस्तों के थे अवैध संबंध, एक भगना चाहता था तभी दूसरे ने.. |

शादीशुदा महिला से दो दोस्तों के थे अवैध संबंध, एक भगना चाहता था तभी दूसरे ने..

The married woman had two friends,, Illegal relationship, one wanted to run away only then the other,

Illegal relation

सूरत। Illegal relation: सूरत शहर के तलंगपुर में दो दिन पहले एक युवक की लाश मिली थी। इस मामले में पुलिस ने अब दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी मृतक का ही दोस्त था।

दरअसल इन दोनों दोस्तों का एक विवाहित महिला से अवैध संबंध (Illegal relation) था और हत्या का आरोपी महिला को भगाकर अपने साथ मुंबई ले जाना चाहता था, लेकिन इस सबके बीच दोस्त बाधा बन रहा था। लेकिन इसका सब्र वह ज्यादा दिन नहीं रख पाया और एक अन्य साथी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक प्रदीप (26) और आरोपी अभय (24) के एक ही महिला से अवैध संबंध (Illegal relation) थे। आरोपी अभय का प्रदीप से कहना था कि महिला उसे ज्यादा प्यार करती है और उसके साथ भाग जाने के लिए तैयार है। वहीं, प्रदीप का मानना था कि उक्त महिला ने पहले उससे प्यार किया था और इसी बात पर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था।

आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि प्रदीप से भी रिलेशन (Illegal relation) होने के चलते वह महिला मेरे साथ भागने को तैयार नहीं होती इसीलिए उसने सोचा कि क्यों न प्रदीप को ही रास्ते से हटा दिया जाए। आरोपी अभय ने अपने और दोस्त की मदद प्रदीप को एक सूनसान जगह बुलाया और पत्थर से सर कुचलकर उसकी हत्या कर दी।

घटना की बाद जब प्रदीप के शव की शिनाख्त हुई तो पुलिस को तो पता चला कि मृतक और उसके दोस्त अभय के एक ही महिला से अवैध संबंध थे। इसके बाद पुलिस ने अभय को हिरासत में ले लिया। वहीं, हिरासत में लिए जाने के बाद अभय ने अपना जुर्म भी कुबूल कर लिया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *