नाबालिग लड़की को भगा कर ले जा रहा था शादी शुदा व्यक्ति, रेलेव पुलिस ने…

Raipur Railway Station
रायपुर। Raipur Railway Station: रायपुर रेलवे स्टेशन में सीबीआइ की टीम ने एक व्यक्ति को नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाते पकड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार रायपुर रेलवे स्टेशन में चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर 1 पर कैफे लाइट होटल के सामने एक युवक और नाबालिग लड़की को रेलवे पुलिस ने पकड़ा है।
पुछताछ में पता चला कि आरोपी युवक लड़की को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जा रहा था। आरोपी को रायपुर सीआईबी डिटेक्टिव विंग प्रभारी निरीक्षक मधुबाला पात्र के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।
पूछताछ करने पर लड़का विक्रम केसरी उर्फ तोफन लड़की को झांसा देकर ओडि़ंसा से भगाकर लाया था। आरोपित युवक पहले से शादीशुदा है व उसकी डेढ़ साल की बेटी है।
मधुबाला पात्र ने कहा कि लड़की नाबालिग होने के कारण तत्काल चाइल्ड लाइन रेलवे स्टेशन रायपुर की सदस्य मधु बारले को जानकारी दी गई। लड़की से पुछताछ के बाद उसके परिजनों को मोबाईल पर जानकारी दी गई।
लड़की के पिता ने बताया की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाना काटाभांजी में केस दर्ज करायी गई है। वहीं लड़की के परिजन को बुलाकर उसे सौंप दिया है व आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।