दिवाली में बाजार रहे गुलजार, ग्राहकों की रौनक से व्यापारी वर्ग में दिखी खुशियां |

दिवाली में बाजार रहे गुलजार, ग्राहकों की रौनक से व्यापारी वर्ग में दिखी खुशियां

The market remained buzzing in Diwali, happiness was seen in the business class due to the gusto of the customers

Diwali Market

रायपुर/नवप्रदेश। Diwali Market : कोरोना संकट काल से उबरने के बाद दिवाली में छत्तीसगढ़ में बाजार गुलजार रहे। सराफा, ऑटोडील, बर्तन, कपडा सहित अमूमन सभी बाजारों में जबरदस्त ग्राहकी देखी गई। व्यापारियों के लिए हर्ष का विषय ये है कि विगत दो तीन डिओन से ये सिलसिला बरकरार है। आने वाले दिनों में भी व्यापारियों को उम्मीद है कि बाजार में ग्राहकों का आना जाना लगा रहेगा। कुल मिलकर व्यापर के लिए ये दिवाली रौनक वाली दिवाली रही।

The market remained buzzing in Diwali, happiness was seen in the business class due to the gusto of the customers
Diwali Market

ऑटोमोबाइल्स में बाजार रहा गर्म – पारवानी

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने राजधानी रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में दीपावली त्यौहार में बाजारों (Diwali Market) में हो रहे करोड़ों के व्यापार पर व्यापारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने कहा कि दीपावली पर्व पर इस वर्ष बाजारों में ग्राहकों की संख्या में दिन प्रतिदिन वृद्धि होती जा रही है। वर्ष 2019 और 2020 की दिवाली व्यापारियों के लिहाज से बेहद फीकी रही लेकिन इस बार दिवाली त्यौहार से व्यापारियों की बड़ी उम्मीदें हैं।

पारवानी ने कहा कि खास तौर पर मिटटी के दिए, रेडीमेड गारमेंट्स, कपड़े, गिफ्ट आइटम्स, एफएमसीजी प्रोडक्ट्स, प्लायवुड एवं हार्डवेयर सामान, ग्रेन मर्चेन्ट,रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुएं, सौंदर्य प्रसाधन,सराफा, मोबाइल, बिल्डिंग मटेरियल, कन्फेक्शनरी, मिठाई, घर में साज सज्जा की वस्तुएं, ड्राई फ्रूट्स, गिफ्ट आइटम, बिजली की लड़ियाँ, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रानिक सामान, सजावटी बल्ब, मेहँदी, रंगोली का सामान, कलर्स, केमिकल्स, बच्चों के खिलौने, घड़ी, सन ग्लासेस, बेकरी आइटम्स, किचन एप्लायंसेस, सेफ्टी इक्विपमेंट्स, बिजली की कंडीलें, हैंडलूम फैब्रिक्स, फर्निशिंग आइटम्स आदि की प्रमुख रूप से बिक्री हो रही हैं। वही व्यापारियो को भी नियमित तौर पर सेनेटाइजर का उपयोग करने सहित कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि इस दिवाली में प्रदेशभर में चौतरफा व्यापार देखने मिला है। सभी ट्रेड में जबरदस्त उछाल आया है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था की बात करें तो इसमें भी बेहतर परिणाम मिला। यही वजह है कि ऑटोमोबाइल सेक्टर में कार सेगमेंट को छोड़कर टू व्हीलर्स से लेकर ट्रैक्टर्स तक की बिक्री में इजाफा हुआ है। वहीं फोर व्हीलर्स में तीन से चार महीने की वेटिंग देखी जा रही है। इसकी वजह निर्माण में सेमि कंडेक्टर चीप की कमी को माना जा रहा है। इसके बाद भी वाहनों की डिमांड बनी हुई है।

The market remained buzzing in Diwali, happiness was seen in the business class due to the gusto of the customers
Diwali Market

सराफा बाजार में करोड़ो का कारोबार : हरख मालू

धनतेरस में ग्राहकों की उमड़ती भीड़ (Diwali Market) को देखकर ऐसा माना जा रहा है कि पूरे प्रदेशभर में सराफा बाजार में करीब 500 करोड़ का कारोबार। हुआ। वही रायपुर की बात करें तो लगभग 300 करोड़ के व्यापार का आकलन लगाया जा रहा है। रायपुर सराफा संघ के अध्यक्ष हरख मालू ने नवप्रदेश को बताया कि वर्ष 2019 और 20 में कोरोना संक्रमण के चलते दीपावली का पर्व फीका था। गाइडलाइन के अनुसार किसी ने भी त्यौहार को खुलकर नहीं मनाया था, यही कारण है कि बाजार में भीड़ भी नदारद थी। इस वर्ष कोरोना संक्रमण में लगातार कमी को देखते हुए शासन के द्वारा सभी प्रतिबंध को लगभग हटा लिया गया है। हालांकि गाइडलाइन का पालन करना सभी को आवश्यक है। प्रतिबंध नहीं होने के कारण ही बाजार में एक उत्साह का माहौल दिखाई दे रहा है। खासकर धनतेरस से शुरू होने वाले पांच दिवसीय दिवाली पर्व के अवसर पर सराफा बाजार गुलजार रहा। सोने चांदी की खरीदी करने के लिए लोग घर से बाहर निकले और जमकर खरीदारी हुई। धनतेरस में सुबह से ही पूरा बाजार गुलजार दिखाई दिया। व्यापारी वर्ग और ग्राहक दोनों ही खुश नजर आये।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *