विधानसभा में गूंजा पत्रकारों पर लगे फर्जी केस का मामला, मूणत ने विपक्ष पर साधा निशाना

विधानसभा में गूंजा पत्रकारों पर लगे फर्जी केस का मामला, मूणत ने विपक्ष पर साधा निशाना

मूणत ने कहा कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार में तमाम पत्रकारों को फर्जी केस में भेजा गया था जेल

कई मुद्दों पर विपक्ष को घेरते हुए उनकी पूर्ववर्ती सरकार में हुए भ्रष्टाचार पर मांगा जवाब

रायपुर। (sixth of the assembly session) विधानसभा सत्र के छठवें दिन मंगलवार को बजट पर चर्चा के दौरान रायपुर पश्चिम के भाजपा विधायक ने कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार में राजनीतिक द्वेषवश पत्रकारों पर लगाए गए फर्जी केसों को वापस लेने की प्रक्रिया में तेजी लाने की मांग की। साथ ही राजेश मूणत (Rajesh Moonat) ने बजट की तारिफ करते हुए कहा आज छत्तीसगढ़ महतारी का वो बेटा जिसने आईएएस बनकर और अब वित्त मंत्री के रूप में देश की सेवा कर रहा है। यह पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि आज छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहले ऐसे वित्त मंत्री हैं, जिन्होंने जनता की सभी आकांक्षाओं को पूरा करने वाले बजट को खुद लिखा। इसमें विकसित भारत के साथ-साथ विकसित छत्तीसगढ़ बनाने का लक्ष्य हैं। यह हस्तलिखित बजट कमिटमेंट वाला है, जिसे साय सरकार पूरा करेगी। इसी बीच चर्चा करते हुए मूणत ने अपने चुभते हुए एक तीखे वार से विपक्षी सदस्यों में हलचल पैदा कर दी। उन्होंने कहा कि आज बजट पर सवाल उठाने वाला विपक्ष बताए, पांच साल तक सिर्फ नरवा-गुरुवा और बाड़ी चिल्लाते रहे और उसमें भी घोटाला कर डाले। आज आधे जेल में तो आधे बेल पर हैं। जिस पर विपक्षी सदस्यों ने आपत्ति जताई तो मूणत ने कहा आपकी सरकार में नवा रायपुर में एक भी ईंट नहीं जोड़ी गई। जितने भी कार्य हुए हैं, वह बेमिसाल 15 साल रमन सरकार के दौरान हुए हैं। यहीं नहीं पूरे प्रदेश में एक-एक काम रमन सरकार के दौरान के हैं। बाकी कांग्रेसी बताएं उन्होंने वे कौन से काम किए हैं। सिर्फ घोटाले और भ्रष्टाचार ही करने में अव्वल रहे। इसलिए जनता ने विपक्ष में बैठा दिया हैं। कांग्रेस के चलते आज नए विधानसभा की लागत 21 प्रतिशत बढ़ गई

कहा, आप लोग घर बैठकर शासन-प्रशासन चलाते थे। कहा-कांग्रेस तो नया पार्लियामेंट भी न बनाने की बात कहती थी। यही हाल यहां भी नवा रायपुर में निर्माणाधीन नए विधानसभा भवन की लागत 21 प्रतिशत बढ़ गई है। इसके पीछे बड़ी वजह है कि कांग्रेस सरकार राशि ही नहीं जारी करती थी, जिसके चलते पूरा काम होने में लेटलतीफी हुई।

–नान घोटाले के सवाल पर मूणत ने ये कहा

इसी बीच विपक्षी बोले आपके सरकार में नान घोटाला हुआ था। जिस पर मूणत ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस की पांच सरकार थी, तो क्या आपकी सरकार सो रही थी। जांच करा लिए होते। इस तीखे वार से विपक्ष के सदस्य हो हल्ला करने लगे जिस पर डॉ. रमन सिंह ने शांत कराते हुए कहा कि बारी आएगी तो बोलिएगा।

बस्तर से लेकर स्काईवॉक की जांच और पूर्व मेयर के कारनामों पर जमकर बरसे मूणत

राजेश मूणत फुलफार्म में दिखे वह बजट की चर्चा के दौरान बीच-बीच में विपक्ष पर वार करने से चूक नहीं रहे थे। उनके शब्दभेदी बाण विपक्ष को ऐसे चुभ रहे थे, जिससे वे तिलमिला उठ रहे थे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार तो हर सरकारी काम को ऑनलाइन से ऑफ लाइन कर रही थी ताकि लूट खसोट कर सके। तभी विपक्षी सदस्य ने कहा मूणत जी स्काईवॉक पर क्या था। जिस पर मूणत ने कहा पांच साल कांग्रेस की सरकार बार-बार एसआईटी की जांच करा रही थी, लेकिन उसने क्लीनचिट दी की इसमें किसी प्रकार की अनियमितता नहीं हुई है। उन्होंने कहा, रायपुर के कांग्रेसी के पूर्व मेयर ने तो भ्रष्टाचार के सारे रिकार्ड तोड़ दिए थे। पूर्व मेयर विदेश घुमने गए थे, उन्होंने उसे व्यक्तिगत दौरे को सरकारी बता कर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का प्रयास किया था। कहा कि मेट्रो दौड़ाएंगे, जबकि न सरकार ने भेजा था, न विभाग ने, ये कितना हास्यापद था, आज इनके भ्रष्टाचार और लूट के चलते रायपुर की जनता ने रायपुर नगर निगम में भाजपा के सुशासन पर मोहर लगाते हुए प्रचंड ही नहीं ऐतिहासिक जीत दी है।

जब किसानों को चोर कहने पर बरसे सत्ता पक्ष के विधायक

धान खरीदी के मुद्दे पर कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने कहा, अधिकारी किसानों के घरों पर रिपोर्ट लेने जाते हैं, जैसे वे चोर हैं। आज 6 हजार किसान धान नहीं बेच पाए। इस पर सत्ता पक्ष के विधायक भड़क गए। वहीं राजेश मूणत ने स्पीकर से अनुरोध किया कि कृपया किसानों को चोर कहने के शब्द को सदन में विलोपित कर दिया जाए। कहा-उमेश पटेल किसानों को चोर होने का महसूस करवा रहें हैं, यह छत्तीसगढ़ के किसानों का अपमान है। मूणत ने कहा कि अभी पुरानी परतें उधेड़ेंगे तो बुरा लगेगा। जब कांग्रेस की सरकार में कैसे धान को केंद्रों में डूबाकर किसानों को फंसाया जा रहा था। ये किसी से छिपा नहीं है। तभी वनमंत्री केदार कश्यप ने कहा कि अब बांय-बांय कर रहे हैं। बजट की चर्चा में बजट पर चर्चा करने वालों में दलेश्वर साहू, उमेश पटेल, अमर अग्रवाल रहे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *