प्रश्नकाल में उठा मेडिकल स्पलाई में गड़बड़ी का मामला, MLA चंद्राकर ने कहा-मेरे सवाल का जवाब दिजिए, मंत्री बोले- अफसर को…

cg vidhansabha
रायपुर/नवप्रदेश। cg vidhansabha: प्रश्नकाल के दौरान विधायक अजय चंद्राकर ने सीजीएमएससी में रिएजेंट खरीदी में हुए भारी गड़बड़ी पर तीखे तेवर में स्वास्थय मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल पर सवालों झड़ी लगा दी। लगभग दस मिनट तक सवाल जवाब हुआ उसमें एक वाक्या ऐसा भी रहा जिसमें विधायक चंद्राकर ने मंत्री जायसवाल को कह दिया कि भाषण मत दिजिए, मेरे सवाल का जवाब दिजिए।
प्रश्नकाल के दौरान विधायक अजय चंद्राकर ने मेडिकल सप्लाई में हुए 380 करोड़ के गड़बड़ी को लेकर प्रश्न पूछा था। एमएलए चंद्राकर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में बजट नहीं होने के बावजूद कई गुना बढ़े दामों में मेडिकल मशीनों की खरीदी की गई है।
वहीं मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि इसकी जांच जारी मैं किसी अधिकारी को सूली पर नहीं लटका सकता। मेरे पास गड़बड़ी की शिकायत आने पर इसकी जांच ईओडब्ल्यू कर रही है। वहीं एमएलए चंद्राकर ने पूछा कि जिम्मेदार अधिकारियों पर क्या कार्रवाई की गई।