विधानसभा में उठा कैंपा मजदूरों को नकद भुगतान का मुद्दा, स्पीकर डॉ. रमन बोले- भुगतान…
75 हजार मजदूरों को भुगतान नकद कर दिया गया
रायपुर/नवप्रदेश। cg vidhansabh: विधानसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान प्रबोध मिंज ने सरगुजा वन वृत्त में कैंपा से मजदूरों को नकद भुगतान का मुद्दा उठाया। वहीं विधायक मिंज ने कहा- 75 हजार मजदूरों को भुगतान नकद कर दिया गया। वहीं मिंज ने कहा कि इसकी जांच होगी। यह आपदा में अवसर ढूंढने का प्रयास किया गया है।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप सभी मजदूरों को बैंक खातों में भुगतान होना चाहिए। वहीं जवाब में मंत्री केदार कश्यप ने कहा वर्तमान में नकद भुगतान देना बंद कर दिया है। जिन स्थानों में बैंक नहीं वहां नकद भुगतान किया गया।
वहीं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने नकद भुगतान की जांच की मांग पर जांच कराने के निर्देश दिए। वहीं स्पेसिफिक जानकारी मिलने पर मंत्री कराएंगे जांच।