दिल्ली हाईकोर्ट में 15 मार्च से सामान्य तरीके से होगी सुनवाई

delhi high court
नयी दिल्ली। Delhi High Court: दिल्ली उच्च न्यायालय ने 15 मार्च से सामान्य तरीके से सुनवाई शुरू करने का फैसला लिया है। उच्च न्यायालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार न्यायालय में 12 मार्च तक मौजूदा तरीके से हो रही सुनवाई ही जारी रहेगी।
उल्लेखनीय है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर मार्च 2020 से न्यायालय ने वर्चुअल तरीके से सुनवाई हो रही है।
न्यायालय (Delhi High Court) ने हालांकि सीमित संख्या में सितंबर 2020 से परिसर में सामान्य सुनवाई शुरू कर दी थी। अठारह जनवरी से न्यायालय की 18 पीठों ने सामान्य तरीके से सुनवाई शुरू कर दी है।